Advertisment

Relationship Tips: ऑनलाइन पार्टनर ढूंढने से पहले करें पांच बातों पर गौर

आज के दौर में ऑनलाइन डेटिंग लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। डेटिंग ऐप्स और वेबसाइट की बढ़ती संख्या ने लोगों को अपनी पसंद के साथी को ढूंढ़ने के लिए एक नया और सिंपल तरीका प्रदान किया है।

author-image
Srishti Jha
New Update
Online dating

Image credit: Forbes

Consider these 5 things before finding an online partner: आज के दौर में ऑनलाइन डेटिंग लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। डेटिंग ऐप्स की बढ़ती संख्या ने लोगों को अपनी पसंद के साथी को ढूंढ़ने के लिए एक नया और सिंपल तरीका प्रदान किया है। डेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रोफाइल क्रिएट करने, मैच ढूंढने, चैट करने और डेटिंग करने के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। शॉर्ट टर्म डेटिंग से लेकर शादी तक के लिए बहुत सारे लोग पार्टनर ढूंढने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म को भी एक विकल्प मानते है। लेकिन, किसी अजनबी से ऑनलाइन मिलना और उस पर भरोसा करना इतना आसान नहीं है। ऑनलाइन पार्टनर ढूंढने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों पर गौर करना बेहद जरूरी है। पढ़िए इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ पांच महत्त्वपूर्ण बातों के बारे में जिसपर ऑनलाइन पार्टनर ढूंढने से पहले आपको गौर कारण चहिए। 

Advertisment

ऑनलाइन पार्टनर ढूंढने से पहले करें इन 5 बातों पर गौर

1. प्रोफ़ाइल की ऑथेंटिसिटी की करे जांच (Check the authenticity of the profile)

ऑनलाइन डेटिंग से पहले आप जिस भी प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे है उस ऐप या वेबसाइट के ऑथेंटिसिटी की जानकारी की जांच करना बेहद जरूरी होता है। इसके साथ ही ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल्स में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें और इसकी भी जांच करे। प्रोफ़ाइल की फोटो और बायो से ही उस व्यक्ति के बारे में काफी जानकारी मिल सकती है। ओवर एडिटिंग वाले प्रोफाइल पिक्चर या बहुत कम जानकारी वाले प्रोफाइल से सतर्क रहे। 

Advertisment

2. बातें करने की शैली पर ध्यान दे 

किसी भी व्यक्ति के बारे में उससे बातें करके पता लगाया जा सकता है कि उसका स्वभाव कैसा है। इसीलिए आप सामने वाले व्यक्ति से बातचीत के दौरान व्यक्ति के बात करने का तरीका और भाषा पर ध्यान दे। यदि वह ओपन और ईमानदार लगता है, तो यह एक अच्छा संकेत हो सकता है। इसके साथ ही उससे उसके काम परिवार दोस्तों से संबंधित चीजे भी पूछे।

3. अपने प्राइवेसी का रखे ख्याल (take care of your privacy)

Advertisment

किसी भी व्यक्ति पर शुरुआत में ही भरोसा कर करना सही नहीं है। इसीलिए जब तक आप उस व्यक्ति पर पूरी तरह से यकीन नही कर लेते तबतक उससे कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें। क्योंकि इतनी जल्दी किसी अननोन पर्सन के साथ अपनी पर्सनल डिटेल शेयर करने से आप किसी गंभीर खतरे में भी पढ़ सकते हैं।  

4. पहली बार पब्लिक प्लेस पर मिले

अगर आप अपने ऑनलाइन पार्टनर से पहली बार मिलने जा रहे है तो कुछ सावधानियां बरतने की भी जरूरत है। जैसे किसी भी बंद जगह पर ना मिले। किसी इंगेजिंग और पब्लिक प्लेस का ही चुनाव करें। साथ ही साथ मिलने अपने दोस्तो या फैमिली मेंबर्स में से किसी को इस बारे में इन्फॉर्म करें कि आप इस जगह पर किसी से मिलने जा रहें है। हो सके तो लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते है। 

Advertisment

5. अपने इच्छाओं को लेकर रहे स्पष्ट (Be clear about your desires)

ऑनलाइन डेटिंग से पहले अपने डेटिंग उद्देश्य को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें, कि आप सामने वाले व्यक्ति के साथ बस कैजुअल डेटिंग करना चाहती है या लॉन्ग टर्म के लिए आपका रिश्ता रह सकता है। साथ ही अपनी उस रिलेशनशीप को लेकर इच्छाएं भी साझा करें और पसंद ना पसंद के भी बारे में बताएं।सामने वाले की बातें भी सुने और समझे। अगर हर चीज आपके अनुकूल सही हो तभी बातें आगे बढ़ाएं। 

ऑनलाइन पार्टनर online partner डेटिंग ऐप्स
Advertisment