Advertisment

रिलेशनशिप में इन Green Flags को ना करें इग्नोर

रेड फलैग्स के बीच अगर आपको एक ग्रीन फ्लैग यानी प्यार और केयर करने वाला अच्छा सा जीवनसाथी मिल जाता है तो आपकी जिन्दगी खुशियों से भर जाती है।

author-image
Srishti Jha
New Update
png 798

Image Credit : Freepik

Don't ignore these green flags in relationship: आजकल के दौर में एक सच्चा जीवनसाथी मिलना काफी मुश्किल हो गया है। रेड फलैग्स के बीच अगर आपको एक ग्रीन फ्लैग यानी प्यार और केयर करने वाला जीवनसाथी मिल जाता है तो आपकी जिन्दगी खुशियों से भर जाती है। अगर आपके जीवनसाथी में हैं ये कुछ ग्रीन फ्लैग्स तो इन्हें न करें अनदेखा।

Advertisment

रिलेशनशिप में इन Green Flags को ना करें इग्नोर

1. आपके कैरियर को लेकर चिंतित

अगर आपका जीवन साथी आपके कैरियर को लेकर आपके जितना ही सोचता है तो निश्चित ही वह एक ग्रीन फ्लैग है। अक्सर रिलेशनशिप में ऐसा देखा जाता है एक पार्टनर दूसरे के कैरियर को लेकर ज्यादा सीरियस नही होते हैं। लेकिन अगर आपको ऐसा पार्टनर मिल चुका है जो आपके कैरियर में भी दिलचस्पी दिखाता है तो उनका सम्मान करें। 

Advertisment

2. परिवार - दोस्तों से करवाते हैं मुलाकात

आपके साथ टाइम पास करने वाले लोग अक्सर चाहते हैं कि आप उनके परिवार वालों और दोस्तों से दूर ही रहें क्योंकि ऐसे लोग आपके साथ अपना फ्यूचर प्लान नहीं कर रहे होते हैं। लेकिन आपका जीवनसाथी अगर आपको अपने फैमिली मेंबर्स से और फ्रेंड्स से मिलवाता है तो वह एक ग्रीन फ्लैग हैं।

3. बातें नहीं छुपाते 

Advertisment

आपका पार्टनर अगर आपके साथ हर विषय के बारे में खुलकर कम्युनिकेट करता है, अपनी परेशानियों को बताता है तथा आपको समय देकर आपकी परेशानी भी जानने की कोशिश करता है तो यह साइन ग्रीन फ्लैग का हो सकता है। क्योंकि बातों को उलझा कर करने वाले, बातों पर छुपाने वाले लोग रेड फ्लैग होते हैं।

4. रखते हैं आपकी पसंद न पसंद का ख्याल

अगर आपका पार्टनर आपको हमेशा कंफर्ट फील करवाता है और आपके पसंद-नापसंद का ख्याल रखना है तथा वह वैसी चीज से बचता है जो आपको पसंद नहीं है, तो आप निश्चित ही भाग्यशाली हैं। ऐसे लोग ग्रीन फ्लैग की कैटेगरी में आते हैं। 

Advertisment

5. आपके नजरिए को समझे 

कई लोग दूसरे के पॉइंट ऑफ व्यू से चीजों को देखना नहीं चाहते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि वही हर वक्त सही हैं, आपका पार्टनर अगर आपके पॉइंट ऑफ व्यू की भी वैल्यू करता है और आपके नजरिया से भी चीजों को देखा है तो वह एक बड़ा ग्रीन फ्लैग है।

Green flags Greenflags
Advertisment