Advertisment

Toxic Relationship: समय के साथ रिश्ते में आ रही दूरियां, ये हैं संकेत

author-image
Swati Bundela
New Update

क्या आप किसी रिलेशनशिप में हैं? क्या लम्बे समय से रिलेशनशिप में होने के बावजूद भी आपको कुछ खालीपन महसूस होता है? शायद कुछ ऐसे संकेत हों कि आपका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता। लेकिन हो सकता है कि आप इसे सिर्फ इसलिए नकार दें क्योंकि आप नहीं चाहते कि यह सच हो। लेकिन अगर आपके मन में थोड़ा भी संदेह है कि आपका रिश्ता किस ओर बढ़ रहा है, तो आपको इनमें से कुछ शुरुआती, संकेतों को पढ़ना चाहिए, जो बताते हैं कि शायद आपका रिश्ता खत्म हो रहा है या कमजोर पड़ रहा है। 

Advertisment

Toxic Relationship: समय के साथ रिश्ते में आ रही दूरियां, ये हैं संकेत  

1. बहार घूमना अब बोझ सा लगता है

रिलेशनशिप की शुरुआत में बहार घूमना, रेस्टोरेंट में बैठना और प्यारी बातें करना बहुत याद आता है। अगर आपके रिलेशनशिप में बहार घूमना एक बोझ सा बन गया है या आप या आपके पार्टनर को यह एक घर के काम सा लगता है तो समझ जाइये की आपके रिश्ते कमजोर हो रहे हैं। पहले जब आपका पार्टनर आपसे मिलने आता तो साथ में एक गुलाब का फूल भी लता था तो वह नयापन और ख़ुशी देता था। लेकिन रिश्ता जैसे जैसे कमजोर होता जाता है या दोनों का इंट्रेस्ट कम होता है तो यह चीज़े भी बोझ सी लगने लगती है।  

Advertisment

2. आपके पार्टनर की उपस्थिति आपको अटपटी लगती है 

किसी सिनेमाघर में या रेस्टोरेंट में, आप अपने पार्टनर के साथ बैठने में या उनके उपस्थिति से अन कम्फर्टेबल महसूस करने लगते हैं तो समझ लीजिये कि आपका रिश्ता अब खत्म ही है। जब आपके साथी का नाम सुनकर आप मुस्कान लाने के बजाय कराहते हैं, तो यह एक निश्चित शॉट संकेत है कि आपका रिश्ता खत्म हो रहा है।  

3. जब आप अपने पुराने दिनों को बहुत याद करते हैं 

Advertisment

हर रिश्ते में समय के साथ बदलाव आते है। कभी कभी इंसान के बिहैवियर में भी चेंज देखने को मिलता है। अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर रिश्ते इसीलिए टूटते हैं कि उनके पार्टनर उन्हें अब पहले जैसा प्यार और अटेंशन नहीं देते। आप अपने पुराने दिनों को जब आपके नए रिलेशनशिप के दिन होते थे उनको याद करने लगते हो और आपका आज का रिलेशनशिप ख़त्म हो जाता है। 

4. जब झगड़े एक तरफ़ा हो जाएं

जब आपके पार्टनर का आपमें इंट्रेस्ट बनना ख़त्म हो जायेगा तो बेशक वह आपको समय नहीं देगा। ऐसे में झगड़ा होना लाज़मी है। यहाँ आपको एक संकेत मिलेगा कि कैसे आपका पार्टनर लड़ाई में कुछ न बोलकर बिलकुल चुप है। जब आपके झगड़े एकतरफा हो जाये तो समझ लेना चाहिए कि यह रिलेशनशिप अब ज्यादा नहीं टिकेगा। दूसरा व्यक्ति मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करना बंद कर देता है। 

Advertisment

5. उसने आई लव यू कहना बंद कर दिया

एक कमजोर रिश्ते की सबसे बेहतर पहचान है जब आपका पार्टनर आपसे प्यारका इज़हार करना बंद करदे। यह वही पार्टनर है जो कभी आपको "आई लव यू" कहते थकता नहीं था और आज वह इससे कतराता है। यह समझने में आपको देर नहीं करनी चाहिए कि कहीं न खिन अब आपका रिश्ता अपने आखिरी पड़ाव पर है और अब आपका साथ में कोई फ्यूचर नहीं हो सकता।    

रिलेशनशिप
Advertisment