Relationship Tips: सिचुएशनशिप में होने के पांच संकेत

आपने आज-कल के रिलेशनशिप में सिचुएशनशिप टर्म के बारे में जरूर सुना होगा। Gen z के जमाने का यह एक नया टर्म है। दरअसल सिचुएशनशिप में दो लोग एक साथ रिश्ते में तो रहते है लेकिन अपने रिश्ते को कोई टैग नहीं देते।

author-image
Srishti Jha
New Update
Situationship

Image credit:

Situationship: आपने आज- कल के रिलेशनशिप में सिचुएशनशिप टर्म के बारे में जरूर सुना होगा। Gen z के जमाने का यह एक नया टर्म है। दरअसल सिचुएशनशिप में दो लोग एक साथ रिश्ते में तो रहते है लेकिन अपने रिश्ते को कोई टैग नहीं देते। सिचुएशनशिप का मतलब है एक ऐसा रिश्ता जो स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं हों। कई बार कुछ लोगों को ऐसा लगता है की वह पूरी तरह से एक रिलेशनशिप में है। लेकिन उन्हें यह जानने की जरूरत है की वह रिलेशनशिप में नहीं बल्कि सिचुएशनशिप में भी हो सकते हैं। कुछ संकेत के द्वारा यह समझ जा सकता है कि आप सिचुएशनशिप में है या नहीं।

सिचुएशनशिप में होने के पांच संकेत

1. फ्यूचर को लेकर बात ना करना (Refuse to talk about future)

Advertisment

अगर आप अपने पार्टनर के साथ सिचुएशनशिप में है तो आपका पार्टनर कभी भी आपसे भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं करेगा। क्योंकि वह आपके साथ अपना भविष्य देखाता ही नही है। या तो वह अपनी तरफ से अपने रिश्ते को लेकर स्पष्ट नहीं है या वह आपको पूरी तरह कमिटमेंट ना देकर बस सिचुएशनशिप में ही रहना चाहता है ।

2. पब्लिक में छिपाता हो पहचान 

अगर आप अपने पार्टनर के साथ पब्लिकली कहीं जाती है या किसी से मिलती है। तो वह सबके सामने आपको अपने साथी के रूप में मानने से इनकार करता है या रिश्ते को कोई अन्य नाम देता है। ऐसी स्थिति में आपका पार्टनर या एक्सेप्ट ही नहीं करना चाहता कि आप दोनों रिलेशनशिप में है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको मान लेना चाहिए की आप भी सिचुएशनशिप में है।

3. पार्ट्नर से है भावनात्मक दूरी (Emotional distance from partner)

आप अपने पार्टनर के साथ खुद को इमोशनली कनेक्ट नहीं पाते हैं तो आप सिचुएशनशीप में हो सकते हैं। भले ही आप शारीरिक रूप से एक-दूसरे के करीब हों, लेकिन भावनात्मक रूप से आपका पार्टनर आपसे अधिक जुड़ा नहीं है। और इसके साथ ही आपका साथी अगर आपके जीवन के लक्ष्य,करियर आदि के बारे में ठीक से बात नहीं करता तो यह यह संकेत है कि वह आपसे इमोशनली कनेक्ट नहीं है।

4. एक जैसा व्यवहार न रखना

Advertisment

आपदोनो के बीच कभी कभी तो बाते बहुत ज्यादा होती है और कई दिनों तक बाते नही होती। साथ ही इन दिनों आपका पार्टनर आपसे संपर्क करने की कोशिश भी नही करता है तो इसका सीधा सा मतलब है वो वह आप में दिलचस्पी नहीं लेता है। और आपके साथ अपना भविष्य नहीं देखता।

5. कमिटमेंट ना करना (Refuse to commit)

अगर आपका पार्टनर आपको भविष्य को लेकर कोई कमिटमेंट नहीं देता है तो यह सिचुएशनशिप में होने का सबसे बड़ा संकेत है। आप दोनों के बीच के रिश्ते को कोई नाम ना देना इस बात के निशानी है की आपका पार्टनर अभी आपके रिश्ते को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। 

सिचुएशनशिप Gen Z रिलेशनशिप Situationship