Advertisment

Relationship: पांच लक्षण अब आपको अपने पार्टनर से अलग हो जाना चाहिए

रिश्तों की डोर तब तक मज़बूत रहती है जब तक एक– दूसरे में विश्वास और इंटरेस्ट बना रहता हैं। रिश्तों में रहना आसान नहीं होता और यह हमें मैंटल स्ट्रेस भी देता हैं। इस सिचुएशन में रीलेशन को खत्म कर देना ही अच्छा उपाय हैं।

author-image
Sneha yadav
New Update
Five signs you should break up with your partner

Relationship: पांच लक्षण अब आपको अपने पार्टनर से अलग हो जाना चाहिए (Image credit: pinterest )

Five signs you should break up with your partner:  रिश्ते बनाना बहुत सरल हैं पर उसे निभाना बेहद मुश्किल। रिश्तों को संजो कर रखना चाहिए क्यों कि एक छोटी गलती भी उस रिश्ते में दरार का काम करती हैं। अब की जनरेशन रिश्तों का मोल नहीं समझ सकती। प्यार का रिश्ता एक बहुत ही खूबसूरत पलों से मिल कर बना होता हैं जिसकी डोर दो लोगों से बंधी होती हैं। एक की पकड़ डोर से कमज़ोर होने पर रिश्तों में गहरा प्रभाव पड़ता हैं। एक व्यक्ति के लिए अकेले किसी रिश्ते को चलाना असंभव हैं और बाद में उस रिश्ते का टूट जाना ही बेहतर होता हैं। जब सामने वाला आपसे रिश्ता नहीं रखना चाहता तो हमें खुद ही पीछे हट जाना चाहिए। जब पार्टनर का इंट्रेस्ट रिश्तो में खत्म होने लगता है तो कुछ लक्षण दिखने लग जाते हैं इसके बारे में आज हम चर्चा करेंगे–

Advertisment

पांच लक्षण अब आपको अपने पार्टनर से अलग हो जाना चाहिए–

1. कम्युनिकेशन गैप 

बहुत सीधी सी बात है अगर किसी रिश्ते को हम कंटिन्यू नहीं करना चाहते तो उनसे दूरी बनाना ज्यादा पसंद करते हैं। जब हमारे पार्टनर हमसे दूरी बना ले, बात कम करें और हमारी बातों में इंट्रेस्ट लेना कम कर दे तो इसको एक संकेत समझिए की वो हमारे साथ अब खुश नही है। तो एक दुसरे से अलग हो जाना ही दोनो के लिए बेहतर होगा। जबरदस्ती के रिश्ते कोई नही निभाना चाहता ।

Advertisment

2. लॉयल्टी 

जैसे की हम सब जानते है रिश्ते लॉयल्टी और अंडरस्टेंडिंग से बनते है।जिस रिश्ते में ये दोनो नहीं वो रिश्ता केवल नाम का रह जाता हैं। कभी– कभी हम अपने पार्टनर का चयन करने में गलती कर देते है और उनके ऊपर अंधा विश्वास करते रह जाते हैं। हम उनकी हर छोटी से बड़ी गलती को अनदेखा कर देते हैं। जिसकी वजह से वो हमें धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते। प्यार का मतलब यह नहीं कि हम खुद की खुशी को इग्नोर कर उनके सारे धोखे सहते जाए। विश्वास करना अच्छा है पर अंधा विश्वास आपको सिर्फ धोखे में रखता हैं ।

3.हमेशा तिरस्कार और अपमान 

Advertisment

प्यार में हम इतने अंधे हो जाते हैं कि यह ध्यान देना ही भूल जाते हैं कि सामने वाला हमें कितनी इज्जत दे रहा है और कितनी रिस्पेक्ट कर रहा है। जब हम खुद की ही रिस्पेक्ट नहीं करेंगे तो लोगों से कैसी उम्मीद लगाए। जब एक पार्टनर का इंटरेस्ट हमारे प्रति कम होने लगता है तो वह हमारा तिरस्कार करना शुरू कर देता है और हर छोटी-छोटी बातों पर हमारा अपमान भी करता है। जिस रिश्ते में अपमान हो वह रिश्ता कभी भी तरीके से सच्चा नहीं हो सकता। उस रिश्ते से हटना ही हमारे लिए अच्छा होगा।

4. निरंतर तनाव

अगर आप अपने रिश्ते में तनाव महसूस कर रहे हैं या उसको लेकर खुश नहीं है तो यह रिश्ता आपकी मानसिक स्थिति के लिए ठीक नहीं है। आजकल के रिश्तों में लोगों के बीच समर्पण नहीं है कोई किसी को समझना नहीं चाहता ना कुछ समझाना चाहता है। हरदम लोग तनाव से गुजर रहे होते हैं नई-नई लड़ाइयां होती रहती है जिसकी वजह से आपका मन हमेशा विचलित रहता है। तनाव से जुड़े रिश्ते में रहने का मतलब है ना आप अपनी फैमिली पर ध्यान दे सकते हैं ना ही अपने करियर पर। ऐसे रिश्ते को खत्म कर देना ही हमारे लिए अच्छा होता है। 

Advertisment

5. अपनी आइडेंटिटी खो देना

एक रिश्ते का मतलब यह नहीं होता कि हम अपनी खुद की पहचान खो दे या हम उस पार्टनर की वजह से जाने जाए हमारा खुद का नाम भी होना बहुत महत्वपूर्ण हैं। पहचान खो देने का मतलब होता है अपनी वैल्यू, रेस्पेक्ट और इंटरेस्ट के साथ समझौता कर लेना। यह एक बहुत बड़ा संकेत है कि यह रिश्ता आपके लिए नहीं बना। क्योंकि सही रिश्ता वह होता है जब आप उसमें खुद निखर के आये और आपका नाम किसी और से नहीं बल्कि आपसे जाना जाए।

good relationship tips Perfect Partners
Advertisment