Advertisment

Long distance Relationship में पार्टनर को खुश रखने के पांच टिप्स

लम्बे समय तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मेंटेन करना काफी मुश्किल हो जाता है। दूरियों की वजह से अक्सर हम अपने पार्टनर से मिल नहीं पाते हैं और उन्हें समय नहीं दे पाते हैं। जिस वजह से कभी-कभी मिसअंडरस्टैंडिंग हो जाती है और रिश्ते में दरार आ जाती है।

author-image
Srishti Jha
New Update
Long Distance Relationship

Long distance relationship Tips: लम्बे समय तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मेंटेन करना काफी मुश्किल हो जाता है। दूरियों की वजह से अक्सर हम अपने पार्टनर से मिल नहीं पाते हैं और उन्हें समय नहीं दे पाते हैं। जिस वजह से कभी-कभी मिसअंडरस्टैंडिंग हो जाती है और रिश्ते में दरार आ जाती है। लेकिन कुछ टिप्स अपना कर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को भी बेहतर बनाया जा सकता है। और इतनी दूरियों के बावजूद भी आपका प्यार एक दूसरे के लिए बना रहे।

Advertisment

Long distance Relationship में पार्टनर को खुश रखने के पांच टिप्स

1. रोज बात करें (Talk daily)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के सक्सेसफुल ना होने की मुख्य वजह रोज बात ना हो पाना ही होता है। किसी भी रिश्ते में रोज बातें करना बहुत जरूरी होता है, इसीलिए भले ही आप कितने बिजी हो लेकिन कम से कम कुछ देर अपने पार्टनर से रोज बात करें और उन्हें अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में अपडेट करते रहे।

Advertisment

2. सरप्राइज प्लान करें (Plan surprises)

सरप्राइज तो हम सबको बहुत पसंद होता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है तो उनके लिए समय-समय पर अच्छे सरप्राइस प्लान करते रहें। इससे उन्हें लगेगा की आप उनको खुश रखने के लिए एफर्ट्स कर रहे हैं और आपकी लाइफ में वो वैल्यू रखते है।

3. समस्याओं के समाधान पर बात करें 

Advertisment

हम रिलेशनशिप में समस्याओं पर ही ज्यादातर समय बात करते हैं, जिससे झगड़ा और ज्यादा बढ़ता हैं। इसीलिए अपने पार्टनर से समस्याओं के समाधान पर भी बात करें। साथ ही एक ही समस्या को लेकर बार-बार बहस करने से बचे। इससे आपके पार्टनर को भी लगेगा कि आप समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं और इस रिश्ते को कायम रखना चाहते हैं। 

4. बातें न छुपाए (Don't hide anything)

कोई भी रिश्ता विश्वास पर ही टिका होता है। इसलिए अगर आप अपने रिलेशनशिप को सक्सेसफुल बनना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के साथ लॉयल रहे और ईमानदारी से सारी बातें साझा करें। अपने दिन के छोटे-छोटे अपडेट्स अपने पार्टनर के साथ शेयर करें इससे उन्हें आपकी लाइफ में उनकी अहमियत समझ आएगी। साथ ही अपने पार्टनर पर भी भरोसा रखें।

Advertisment

5. मिलते जुलते रहें

वैसे तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से नियमित रूप से मिलना संभव नहीं है। लेकिन आप यह कोशिश करें की तीन-चार महीने के अंतराल पर अपने पार्टनर से मिलते रहे। अक्सर कुछ बातें फोन पर मिसअंडरस्टैंडिंग में बदल जाती है इसीलिए मिलकर समस्याओं पर बात करें। साथ ही समय-समय पर उन्हें यह भी बताते रहे कि आप उन्हें कितना चाहते हैं।

Long distance relationship relationship रिश्ते लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप
Advertisment