Advertisment

आदतें जो आपके पार्टनर को एक Red Flag की श्रेणी में ला सकती हैं

Red Flag और Green Flag जैसी टर्म्स तो आपने सुनी होंगी और इनके मतलब भी जानते होंगे। आज जानिए कि वो कौनसी आदतें हैं जो आपके साथी को एक रेड फ्लैग की श्रेणी में ला सकती हैं?

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Red flag partner

Image: (Freepik)

Habits That Can Put You In A Red Flag Catagory: मेरा वाला तो "रेड फ्लैग" निकला!, अरे भाई! उसका ब्वॉयफ्रेंड तो "ग्रीन फ्लैग" नहीं "ग्रीन फॉरेस्ट" है! ऐसी बातें आजकल बहुत आम सुनने को मिलती हैं। सोशल मीडिया ट्रेंड्स के जमाने में रेड फ्लैग ऐसी कैटिगरी है जिसमें एक ऐसा पार्टनर आता है जो कई बातों में काफी नकारात्मक होता है या रिश्ते में ऐसा व्यवहार करता है कि रिश्ते खराब होने लगते हैं या लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं और किसी एक पार्टनर के मानसिक और भावनात्मक स्वस्थ पर ये बातें गहरा असर डालती हैं। जानिए ऐसी ही आदतों के बारे में जो आपको या आपके पार्टनर को एक Red Flag श्रेणी में लाती हैं।

Advertisment

आदतें जो Red Flag श्रेणी में आती हैं

स्वभाव में नियंत्रित करने वाला

अगर आपका पार्टनर आपको या आपके कामों को कंट्रोल करने की कोशिश करता है या आपकी जिंदगी के हर पहलू को अपने हिसाब से नियंत्रित करता है। आप कहां जाएंगी, किससे बात करेंगी या किससे नहीं! क्या खाएंगी, कैसे कपड़े पहनेंगी या आपका करियर क्या होगा, होगा या नहीं, अगर यह सब वो खुद तय कर रहा है तो यह एक बड़ा red flag है। 

Advertisment

फीलिंग्स और इमोशंस को अनदेखा करता है

एक-दूसरे का सम्मान करना और भावनाओं को समझना रिश्तों में सबसे महत्वपूर्ण होता है लेकिन अगर आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को नजरअंदाज करता है या उनको अहमियत नहीं देता और आपकी संवेदनाओं का मजाक उड़ाता है तो उसका यही मतलब है कि वो आपकी परवाह नहीं करता और स्पष्ट तौर पर एक रेड फ्लैग है।

गलतियों को नहीं स्वीकारता

Advertisment

गलतियों सबसे होती हैं और कभी ताली एक हाथ से नहीं बजती। लेकिन अगर आपका पार्टनर अपनी गलतियों के लिए हमेशा आपको या हालातों को जिम्मेदार ठहराता है या गलती मानने से इनकार करता है तो इसका मतलब वह जिम्मेदारी लेने से बचता है। हमेशा बहाने बनाता है और कभी अपनी गलतियों की माफी नहीं मांगता तो यह एक रेड फ्लैग है। 

बात-बात पर आलोचना करता है

हर रिश्ता प्यार और प्रोत्साहन की मांग करता है लेकिन अगर आपका पार्टनर आपकी हमेशा आलोचना करता है या हर चीज में कमी निकालता है, आपकी कई कोशिशों के बाद भी आपकी सराहना नहीं करता या बात बात पर आपको महसूस कराता है कि आप कुछ सही नहीं कर सकतीं, आपको नीचा दिखाने की कोशिश करता है और लोगों के सामने आपका मजाक उड़ाता है तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है।

Advertisment

बार-बार रिश्ता खत्म करने की धमकी

अगर छोटी-छोटी बातों पर आपका साथी रिश्ता खत्म करने या ब्रेकअप करने की धमकी देता है और आपको रिश्ता तोड़ने की बात कहकर अपनी बातों को मनवाने के लिए आपको ब्लैकमेल करता है या फिर अपनी शर्तों और नियमों पर चलने के लिए जबरदस्ती आपको मजबूर करता है तो आपका यह रिश्ता ज्यादा मजबूत नहीं है और पार्टनर रेड फ्लैग हो सकता है।

भावनात्मक और शारीरिक शोषण

Advertisment

इमोशनली या फिजिकली किसका शोषण करना किसी भी रिश्ते में बिल्कुल सहन नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे भावनात्मक और शारीरिक दुर्व्यवहार करता है या आप पर हाथ उठाता है, डराता-चिल्लाता है तो आप एक बेहद टॉक्सिक रिश्ते में हैं और यह एक बड़ा रेड है। ऐसे रिश्ते से जितना जल्दी हो सके निकलना बेहतर रहता है। 

आत्मकेंद्रित (Self-centered) स्वभाव

रिश्ते में दोनों तरफ एक-दूसरे की जरूरतों को महत्त्व देना, समझना और एक-दूसरे की इच्छाओं का सम्मान करना बेहद जरूरी है। लेकिन आपका पार्टनर अगर हमेशा केवल खुद को प्राथमिकता देता है, सिर्फ खुद को ही सही मानता है और अपनी कामयाबियों और इच्छाओं की बातें करता है तो वह एक रेड फ्लैग है। क्योंकि हर रिश्ता बराबरी का सम्मान और प्रशंसा का हकदार होता है।

Relationship Advice Red Flags In Relationship Relationship Issues Red Flag
Advertisment