Advertisment

Married Sex Life Tips: ये आदतें शादीशुदा सेक्सलाइफ कर सकती है बर्बाद

author-image
New Update
first time sex

अगर एक चीज है जो शादी में असंतोष लाती है, तो वह है सेक्स की कमी।अधिकांश शादियों में एक-दूसरे के सेक्सुअली अट्रक्टेड रहना कॉमन है। लेकिन कई दफा जिम्मेदारियों के बढ़ने से शादीशुदा जिंदगी में सेक्स की कमी के कारन कपल का रिलेशन कमजोर पड़ने लगता है। असल में किसी भी मैरिड कपल के लिए एक दूसरे के प्रति प्यार  को हमेशा जिन्दा रखना जरुरी है। अपने रिश्ते को लाइफ लॉन्ग चलाने के लिए सेक्स करना भी उतना ही जरुरी है। आज हम बात करेंगे उन आदतों के बारे में जिनकी वजह से शादीशुदा कपल की सेक्स लाइफ में कमी आती है। 

Advertisment

Married Sex Life Tips: ये आदतें शादीशुदा सेक्सलाइफ कर सकती है बर्बाद 

हमेशा थके रहना या आलस करना 

सेक्स करना वर्कआउट करने जैसा है। इसके लिए एनर्जी और प्लानिंग की जरुरत पड़ती हैं, लेकिन जब कपल के बिच सेक्स नियमित रूप से हो रहा हो तो शादी अधिक अच्छी मानी जाती है। कपल्स को सेक्सुअली एक्टिव रहना जरुरी है।आप थके हुए हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप सेक्स करना बंद कर दें। यह आपके पार्टनर से आपके जुड़ाव को दिखाता है। 

Advertisment

अपने शरीर की देखभाल नहीं करना

यह केवल व्यायाम करने और स्वस्थ खाने से कहीं अधिक है, जो दोनों ही विवाहित यौन जीवन को प्रभावित करने वाले बहुत बड़े कारक हो सकते हैं। हालांकि, आपको और आपके जीवनसाथी को अपने संपूर्ण स्वास्थ्य और तनाव के स्तर की निगरानी के लिए साल में कम से कम एक बार डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

बातचीत में कमी 

Advertisment

विवाह में बातचीत की कमी से पीड़ित होने वाली पहली चीजों में से एक कपल की सेक्सुअल लाइफ। एक दूसरे से बातचीत करना कभी बंद न करें। अपनी भावनाओं, डर और दर्द को शेयर करें। अपने रिश्ते के बारे में अक्सर बात करें। अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बात करें कि आपको क्या पसंद है और क्या चीज आपको उत्तेजित करती है, सब बताएं। सेक्स के दौरान बात करें (पुरुषों को यह पसंद है)। आप जो कुछ भी करते हैं, एक दूसरे से उस टॉपिक पर बात करना कभी बंद न करें।

पोर्नोग्राफी  

कुछ लोगों ने दावा किया है कि पोर्न शादियां बचाता है, लेकिन कोई डेटा इसका समर्थन नहीं करता है। डेटा जो समर्थन करता है वह यह है कि शादी के हर दावे के लिए पोर्नोग्राफी द्वारा "मदद" की जा रही है, इसके द्वारा हजारों विवाह और जीवन नष्ट हो जाते हैं। यह खतरनाक और सेपरेशन का कारन है और अगर आप या आपके पति इससे जूझ रहे हैं, तो आप अकेली नहीं हैं। मदद पाने और आदत को तोड़ने के लिए आप जो कर सकते हैं वह करें।

सेक्स की कमी
Advertisment