How to keep a relationship interesting: कहा जाता है कि प्यार इस दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। इस एहसास को सभी व्यक्ति महसूस करना चाहते है। लेकिन कई बार हम रिलेशनशिप में तो आ जाते है लेकिन कुछ महीने बाद ही हमें अपने रिलेशनशिप में बोरियत महसूस होने लगती है और ऐसा लगता है कि अब पहले की तरह कुछ इंट्रेस्टिंग नहीं बचा है। इसका कारण यह है कि रिश्ते की शुरुवात होती है तो हमारा पार्टनर हमारे लिए नया होता है, उसके जुड़ी सारी बातें जानना हमें काफी इंट्रेस्टिंग लगता है। उसके साथ वक्त बिताना, ढेर सारी बातें करना, एक रोमांचक एहसास होता है। लेकिन जैसे ही धीरे -धीरे वक्त बितता है तो अपनी बिजी शेड्यूल के कारण दोनों पार्टनर एक दूसरे को पहले के मुकाबले बहुत कम समय दे पाते हैं। इस चक्कर में उनकी बातें भी कम होती है और इसकी वजह से कई बार लड़ाई झगड़े भी होते हैं। लेकिन कुछ चीजों को अपने रिश्ते में अपना कर आप अपने रिलेशन को हमेशा इंटरेस्टिंग बनाएं रख सकते हैं।
आइए जानते हैं रिलेशनशिप को इंट्रेस्टिंग कैसे बनाए रखें
1. फ्यूचर के बारे में करें बात
हर दिन का एक ही शेड्यूल होने की वजह से हम एक ही समय में अपने पार्टनर से बस अपने और उसके दिन के विषय में बात करते हैं। जिसमें कुछ नयापन नहीं होता है। इस वजह से कई बार रिलेशनशिप में बोरियत का एहसास भी होता है। इससे बचने के लिए अपने पार्टनर के साथ मिलकर आप दोनों के फ्यूचर के बारे में बात करें ,दरअसल जब भी हम फ्यूचर के बारे में सोचते हैं तो हमें एक अलग ही एक्साइटमेंट होता है। इसीलिए इससे बातचीत काफी इंटरेस्टिंग होगी।
2. स्ट्रॉन्ग कनेक्शन करें डेवलप
हम रिलेशनशिप में तो आ जाते हैं, लेकिन रिश्ते में आने से ज्यादा मुश्किल होता है उसको निभाना। जिसमें कई लोग फेल हो जाते हैं। अपने रिलेशनशिप को स्ट्रांग बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर से रोज बात करनी चाहिए। उनसे उनके जीवन तथा करियर से जुड़े मुद्दों पर बात करें। कई बार बात ना होने की वजह से हमारे पार्टनर किसी गंभीर विषय के बारे में हमसे बात नहीं कर पाते हैं, इसलिए कोशिश करें कि टाइम निकाल कर उनसे हर रोज बात करें और एक स्ट्रांग कनेक्शन डेवलप करें।
3. सरप्राइस डेट करे प्लान
रिश्ते में बोरियत काम करने के लिए सरप्राइज डेट का भी सहारा लिया जा सकता है। अपने व्यस्त जीवनशैली से कुछ पल चुरा कर अपने पार्टनर को डेट पर लेकर जाएं। आप चाहे तो बिना बताए कई बार उनके लिए कुछ सरप्राइज गिफ्ट भी ले सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ इस ट्रिप भी प्लान किया जा सकता हैं। इससे आप दोनों के रिश्ते में एक नयापन आएगा।
4. कॉम्प्लीमेंट करना है जरूरी (It is important to compliment)
हम सभी को यह पसंद होता है कि कोई हमारी तारीफ करें। एक छोटी सी तारीफ हमारा पूरा दिन बना देती है। और खास कर अगर हम किसी के साथ रिलेशनशिप में तो उनकी तारीफ करना तो हमारा फर्ज बनता है। इसीलिए अपने पार्टनर के लुक की तारीफ करे। और साथ ही उनसे संबंधित अन्य चीजों के बारे में भी उन्हें कॉम्प्लीमेंट दे।
5. पार्टनर को दे मुस्कुराने को वजह (Give some reasons to smile)
कई बार कुछ छोटी-छोटी चीज हमारे रिश्तों में बड़ा काम कर जाती है। अगर आपका पार्टनर पूरी तरह से खुश है तो आपके रिश्ते में जान आ जाती है। इसलिए अपने पार्टनर को समय-समय पर मुस्कुराने की वजह देते रहे। उनके साथ घूमने जाएं, उनकी फेवरेट मूवी साथ में देखें, और वो चीजे करे जो उनको पसंद है। इससे आपका पार्टनर आपके कारण खुश होगा और आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा।