Advertisment

Flirting Signals: कैसे पहचानें कोई आपको फ्लर्ट तो नहीं करता

ब्लॉग | रिलेशनशिप: वो फ्लर्ट करते हैं हम पहचान नहीं पाते। फ्लर्टिंग का मतलब ये कतई नहीं कोई आपसे प्यार करता है, हां ये जरूर है कि वो आपमें इंटरेस्टेड है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
फ्लर्टिंग

फ्लर्टिंग के संकेतों को पहचानना जरूरी है

Flirting Signals: अक्सर बहुत बार ऐसा होता है कि सामने जो होता है वो आप पर इंटरेस्ट रखता है लेकिन आप नहीं पहचान पातीं। दरअसल जिसे हम जानते हैं उससे तो हम अपनी बात रख सकते हैं लेकिन जब हम किसी को नहीं जानते तो मेथेड ऑफ फ्लर्टिंग अपनाया जाता है। फ्लर्टिंग मतलब वो काम करना जिससे आप जिसमें इंटरेस्ट रखते हो उसका ध्यान अपनी ओर आकर्षित हो। फ्लर्टिंग का कॉनसेप्ट महिलाओं और पुरुषों दोनों में है। आज बात करेंगे कि कैसे पहचाना जाए कि वो आपमें इंटरेस्टेड हैं, आपको फ्लर्ट करते हैं।

Advertisment

कैसे पहचानें वो फ्लर्ट कर रहे 

फ्लर्ट का कॉन्सेप कहीं पर भी एप्लाई होता है, अब वो चाहें सोशल मीडिया हो, वर्किंग ऑफिस या कोई जगह। आइए जानें फ्लर्टिंग के संकेत :-

Advertisment

सोशल मीडिया में फॉलो करना 

फ्लर्टिंग करते समय जिस व्यक्ति को किसी दूसरे पर इंटरेस्ट होता है वो उसके सोशल एकॉउंट को फॉलो करने लगता है। पोस्ट में इंटरेस्टेड व्यक्ति को टैग करता है, पोस्ट लाइक करता है, पोस्ट में कॉमेंट करता है और अक्सर पोस्ट्स का इंतजार करता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया से संबंधित पोस्ट का जिक्र करना भी फ्लर्टिंग करने के अंदर आता है। 

कहीं दूर भी आप पर नजर 

Advertisment

अगर कोई अक्सर आपके दूर होते हुए भी आप पर नजर रखता है, इससे समझा जा सकता है वो आपमें इंटरेस्ट रखता है। इसके साथ ही किसी समारोह में या पब्लिक प्लेस या ग्रुप में आप जब बोलते हैं तो आपकी बात ध्यान से सुनता है तो पहचाना जा सकता है कि वो आपमें इंटरेस्ट रखता है, आपको फ्लर्ट कर रहा है। 

आपके आस-पास रहना

अक्सर जिसे आपमें इंटरेस्ट होता है वो आपके आस-पास रहता है। फ्लर्ट करने के दौरान वो कोशिश करेगा कि आपसे दूर न रहे। इसके साथ ही वो आपसे जुड़े रहने के लिए बहुत कुछ ट्राई भी कर सकता है, मसलन आपको हल्के से छूना और थपकी देना आदि। इससे वो शो करेगा कि वो आपमें इंटरेस्ट रखता है। 

Advertisment

समय देना 

फ्लर्टिंग करने वाला व्यक्ति चाहेगा कि वो आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं या कि आप अक्सर उससे ही मतलब रखें। इसके लिए वो अपना कीमती समय भी आपके लिए निकालेगा और आपकी ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश करेगा। इसके पीछे का अर्थ है वो आपमें इंटरेस्टेड है। इसके साथ ही वो जब आपके साथ होगा तो अपने जेस्चर्स से आपसे जुड़ने की कोशिश करेगा। 

इस तरह आप उपर्युक्त संकेतों से समझ सकते हैं कि किसी को आपमें इंटरेस्ट है, वो आपको फ्लर्ट कर रहा है, आपसे जुड़ने की कोशिश कर रहा है, कुछ बात है जो आपसे जानना चाहता है या जानने की कोशिश कर रहा है।

सोशल मीडिया फ्लर्टिंग Flirting समय देना नजर
Advertisment