रिलेशनशिप में Self Respect का होना क्यों जरूरी है?

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता की हर एक रिश्ते में आत्म-सम्मान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इस बात को निर्धारित करता है कि आप किस तरह के व्यवहार की उम्मीद अपने पार्टनर से कर रहे हैं, और आप अपने साथी के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं।

author-image
Ritika Negi
New Update
Importance of Self Respect.

Self Respect in a relationship (Image Credit: freepik)

Importance of self respect in a relationship: इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता की हर एक रिश्ते में आत्म-सम्मान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इस बात को निर्धारित करता है कि आप किस तरह के व्यवहार की उम्मीद अपने पार्टनर से कर रहे हैं, और आप अपने साथी के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं। अगर आप अपने रिश्ते को लॉन्ग टर्म तक लेके जाना चाहते हैं, तो यह बेहद जरूरी है की आप और आपका पार्टनर एक दूसरे की इज्जत करें। सेल्फ रिस्पेक्ट एक हेल्थी और सेटिस्फाइंग रिलेशनशिप का बहुत ही महत्वपूर्ण कंपोनेंट है। यह आपको और आपके रिश्ते दोनों को हेल्थी बनाना है। 

आत्म सम्मान (Self Respect) क्यों है जरूरी? 

विश्वास का बड़ना 

Advertisment

जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे के प्रति ईमानदार होते हैं, तो विश्वास बड़ता और मजबूत होता है। विश्वास किसी भी स्वस्थ रिश्ते की नींव है, और यह पार्टनर्स के बीच एक लॉन्ग लास्टिंग रिलेशन बनाने के लिए आवश्यक है। विश्वास की कमी रिश्ते को बरबाद और खत्म तक कर सकता है। 

कम्युनिकेशन में सुधार होना  

किसी भी रिश्ते में इफेक्टिव कम्युनिकेशन के लिए सेल्फ रिस्पेक्ट का होना जरूरी है। जब आपके रिश्ते में सेल्फ रिस्पेक्ट का लेवल काफी हेल्थी होता है तो आप अपने विचारो और इमोशन्स को काफी अच्छे तरीके से अपने  पार्टनर के सामने शेयर कर सकते हैं। अपने आप को प्रायोरिटाइज करके आप बहुत ही रिस्पेक्टफुल तरीके से अपने डिसीजन खुद ले सकते हैं।

एक दूसरे की इज्जत करना 

जब आप अपनी खुद की वैल्यू करना सीख जाते हैं, तो आपके रिश्ते में सम्मान देने और लेने दोनों की संभावना बड़ जाती है। 

बाउंडरीज एस्टेब्लिश करना  

Advertisment

जब आप में आत्म सम्मान होता है तो आप अपने रिश्ते में एक बॉइंड्रीज एस्टेब्लिश कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका पार्टनर आपका फायदा नही उठा सकता और आप आपकी नासपंद चीजों से दूर रह सकते हैं। 

एक दूसरे पर निर्भर होने से बचना  

अकसर ऐसा देखा जाता है कि किसी भी रिश्ते में पार्टनर्स एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं। एक रिश्ते में आत्म सम्मान जरूरी है क्योंकि वह आपको किसी पे निर्भर रहने से रोकता है और आपके रिश्ते को मजबूत और हेल्थी बनाता है। 



Self Respect relationship Importance विश्वास इज्जत