Advertisment

Relationship में आपका पार्टनर खुश है या नहीं, इन संकेतों से लगाएं पता

रिलेशनशिप में भावनाओं का उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है लेकिन आपका साथी इस रिश्ते में किसी कारण से खुश नहीं है तो इस तरह से रिश्ते को लंबे समय तक चला पाना मुश्किल हो जाता है। एक पार्टनर की यही उदासी दोनों के लिए मुश्किल का सबब बन जाती है।

author-image
Ruma Singh
New Update
Healthy relationship

(Image Credit-freepik)

Know from these signs whether your partner is happy or not: अगर किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो ज़रुरी है कि आप और आपका पार्टनर दोनों ही इस रिश्ते में खुश रहें। हालांकि रिश्तों में भावनाओं का उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है लेकिन आपका साथी इस रिश्ते में किसी कारण से खुश नहीं है तो इस तरह से रिश्ते को लंबे समय तक चला पाना मुश्किल होता है। एक पार्टनर की यही उदासी दोनों के लिए मुश्किल का सबब बन जाती है और खुद में लगने लगता है कि इस रिश्तें में प्यार जैसा अब कुछ नहीं रहा, इसे बस खींचा जा रहा। 

Advertisment

पार्टनर के खुश न होने के संकेत

कोई भी रिश्ता ब्रेकअप की तरफ तभी बढ़ता जब उसमें पहले जैसा स्पार्क न हो या आपका पार्टनर का आपके साथ खुश न होना। इन कुछ संकेतों के जरिए आप जान सकते हैं कि आपका पार्टनर आपके साथ खुश है या नहीं।

1. कम्युनिकेशन में कमी

Advertisment

कोई भी रिश्ता तभी सफल होता जब आपस में अच्छी कम्युनिकेशन हो क्योंकि रिश्तों में बातचीत का कम होना एक खतरनाक संकेत देता है। अगर आपका साथी आपसे ठीक से बात नहीं कर रहा, दूरी बना रहा, अपने इमोशंस को आपके सामने ज़ाहिर नहीं कर रहा तो क्लियर है कि आपका पार्टनर इस रिश्ते में खुश नहीं है। इस तरह की स्थिति में आप अपने साथी से खुलकर बात करने की कोशिश करें। 

2. इमोशनली दूर रहना

रिश्तों में भावनात्मक मजबूती का होना बेहद ज़रुरी है। पार्टनर्स एक दूसरे से अपने मन की गहरी से गहरी बात करते हैं और चाहते हैं कि उनका पार्टनर उन्हें समझें। लेकिन जब वहीं पार्टनर आपके साथ इमोशनली अवेलेबल न हो तो यह नाखुशी का संकेत देता है। 

Advertisment

3. तनाव में रहना

अगर आपका पार्टनर आपके हर छोटी से छोटी बात पर चिढ़ने लगा हो या किसी बात को लेकर टेंशन में रहता हो तो वह खुश नहीं है। ऐसी स्थिती में आप उससे लड़ने के बजाए उससे शांति से बात करने की कोशिश करें और कारण जानने की कोशिश करें।

4. फ्यूचर प्लानिंग न करना

Advertisment

आपका पार्टनर आपके साथ फ्यूचर को लेकर कोई भी बात नहीं कर रहो तो समझ जाएं कि वह खुश नहीं है। इसे पता लगाने के लिए आप अपने साथी के साथ फ्यूचर प्लानिंग करें और रिश्ते को मजबूत बनाएं। 

5. एकसाथ समय न बिताना

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे का एकसाथ समय बिताना बहुत ज़रुरी होता क्योंकि इससे वो एक-दूसरे को और बेहतर समझ पाते हैं। मगर जब पार्टनर समय बिताने से भागने लगें तो समझ जाएं कि वह खुश नहीं है।

Broken Relationships Couples Relationship इमोशनली हेल्दी रिलेशनशिप रिलेशन
Advertisment