Advertisment

Long Distance Relationship: लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन टिप्स से बना रहेगा प्यार

आप लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर भी एक दूसरे के लिए डेट नाइट प्लान कर सकते हैं। बस फर्क यह है कि आपको यह डेट वर्चुअल ही प्लान करनी होंगी। एक दूसरे के लिए वर्चुअल डेट प्लान करें, अच्छे से तैयार हों और एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम बिताए करें।

author-image
Swati Bundela
New Update
long distance relationship

Long Distance Relationship

अक्सर लोगों की यह कंप्लेंट होती है कि लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलता है। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जहां प्यार, विश्वास और एक दूसरे के प्रति कमिटमेंट होता है वह रिश्ता चल जाता है। हालांकि लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दोनों ही पार्टनर्स को ज्यादा मेहनत और ज्यादा टाइम स्पेंड करने की जरूरत होती है क्योंकि भौगोलिक दूरियों के साथ-साथ अगर कम्युनिकेशन गैप भी हो जाता है तो रिश्ते में दिक्कत ज्यादा हो जाती है। आइए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप अपनी लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार बरकरार रख सकते हैं।

Advertisment

1. सरप्राइज विजिट

हालांकि लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दोनों ही पार्टनर्स एक दूसरे से काफी लंबे समय तक नहीं मिल पाते हैं लेकिन जब भी आप अपने पार्टनर से मिलने का प्लान बनाए तो कोशिश करें कि उसे सरप्राइस रखें। ऐसा करने से आपके पार्टनर की खुशी भी दुगनी होगी और यह आपके रिलेशनशिप में एक स्पार्क की तरह काम करेगा।

2. डेट नाइट प्लान करें

Advertisment

आप लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर भी एक दूसरे के लिए डेट नाइट प्लान कर सकते हैं। बस फर्क यह है कि आपको यह डेट वर्चुअल ही प्लान करनी होंगी। एक दूसरे के लिए वर्चुअल डेट प्लान करें, अच्छे से तैयार हों और एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम बिताए करें।

3. फिजिकल रिमाइंडर के लिए अपनी चीजें गिफ्ट दें

अगर आप लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है और अपने पार्टनर को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो कुछ ऐसा भेजें जो आपके पार्टनर को आपको फिजिकली रिमाइंड कराएं। जैसे कि आप उन्हें अपनी हुड्डी, सर्ट, ज्वेलरी या फिर आपके फोटो गिफ्ट कर सकते हैं।

Advertisment

4. बिना किसी ऑकेजन की भी गिफ्ट दें

अपने पार्टनर को गिफ्ट देने या सरप्राइज करने के लिए किसी खास दिन के इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप बिना किसी खास दिन के भी अपने पार्टनर को गिफ्ट दे सकते हैं। उनके लिए फूल भेजें और वे चीजें भेजें जो उन्हें पसंद हों।

5. उनके दोस्तों को अपना दोस्त बनाएं

अपने लोग डिस्टेंस पार्टनर के दोस्तों के साथ अच्छी दोस्ती बनाए। ऐसा करने से आपको आपके पार्टनर की लाइफ में क्या चल रहा है इस बात की जानकारी और बेहतर मिलती रहेगी। साथ ही ऐसा करने से आप अगर अपने पार्टनर को कभी सरप्राइज करना चाहते हैं तो उसमें भी आपको मदद मिलेगी।

Long distance relationship
Advertisment