किसी भी रिलेशनशिप में उतर-चढ़ाओ का दौर हमेशा आता जाता रहता है। ऐसे में कपल्स को चाहिए कि वह हर सिचुएशन में एक दूसरे का साथ दे और खुद को अपन एपार्टनर के हिसाब से ढालने की कोशिश करे। इसमें ऐसा बिलकुल नहीं कि आप अपनी पहचान खो देंगे बल्कि एक दूसरे के साथ हमेशा खुशहाल समय बिताने के लिए हम आपको ये आदतें बता रहे हैं जिनका पालन करके आप भी एक सक्सेसफुल मैरिज मंत्र को पा सकते हैं।
Making Marriage Work: ये 5 आदतें हैं सक्सेसफुल मैरिज मंत्र
1. सरप्राइज गिफ्ट्स
जरुरी नहीं कि किसी का बर्थडे या एनिवर्सरी हो। अपने परतें को स्पेशल फील करवाने के लिए आप उनके सरप्राइज गिफ्ट्स दे सकते हैं। इस तरह अचानक से गिफ्ट्स मिलना उनको स्पेशल फील करता है। इससे वह समझ सकेंगे कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।
2. डिनर डेट या मूवी डेट
यहाँ आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपका पार्टनर कम से कम एक दिन खुद के लिए जी सके। इसके लिए आप उनको मूवी डेट या डिनर डेट पर ले जा सकते हैं। कोई भी अपने रोज के कामों से बोर हो जाता है तो यह बात आपके पार्टनर को समझना जरुरी है कि हमेशा खाना बनाते बनाते भी बोरियत हो जाती है। ऐसे में किसी डेट पर जाना न सिर्फ आपको फिजिकली आराम देता है बल्कि घर के काम काज से आपको छुट्टी भी मिल जाती है।
3. क्वालिटी टाइम स्पेंड करें
भागदौड़ भरी जिंदगी में हम भले ही बाहर खान एयर मूवी का प्लान आसानी से बना लेते हैं लेकिन कपल एक दूसरे से फिर भी दूर हैं। आखिर ऐसा क्यों? क्वालिटी टाइम बिताना किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाता है। ऐसे में हमेशा ध्यान दें कि डेली के प्रोब्लेम्स से डील करते करते कही आप एक दूसरे से दूर तो नहीं जा रहे। एक दूसरे के साथ कुछ समय बिताये। जिसमे प्यार भर दो-चार बातें हो।
4. शेयरिंग इस केयरिंग
रोज़ ऑफिस से आकर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय नहीं बताते तो कहीं न कहीं यह आपके रिश्ते पर नेगेटिव इफ़ेक्ट डालती हैं। इसीलिए कोशिश करें कि अपने हर पल को एकदूसरे से शेयर करें। भले ही उन पलों में कुछ खास न हो फिर भी अगर आप अपने रोजमर्रा की दिनचर्या को एकदूसरे से शेयर करते हैं तो यह आपके रिलेशनशिप को और भी मजबूत बनाता है और कपल्स को एकदूसरे के करीब लाता है।
5. विश्वास है जरुरी
किसी भी रिश्ते में हमेशा सब कुछ खुशहाल हो यह पॉसिबल नहीं। इसीलिए आपको हर तरह की सिचुएशन के लिए तैयार रहना चाहिए। कभी कोई छोटा-मोटा झड़गा, एक दूसरे से रूठ जाना और फिर मनाना, यह सभी चीज़ें तो किसी रिश्ते को हमेशा नया रखती हैं। लेकिन इतना याद रखें की आपके रिश्ते की बुनियाद विश्वास पर है, इसीलिए कोशिश करें कि हमेशा अपने पार्टनर पर भरोसा जतायें।