Advertisment

रिलेशनशिप के 6 रेड फ्लैग जो हम अक्सर इग्नोर कर देते हैं

दुनिया में ऐसे कई रिश्ते हैं जिनमें आपस में ढेर सारा प्यार भरा हुआ है, पर उनके रिलेशनशिप में रेड फ्लैग हो सकते हैं। और हम सभी उन्हें,' अरे मेरा पार्टनर तो मेरे लिए बहुत पजेसिव है', मेरा वाला तो बहुत प्रोटेक्टिव है, यह सब सोचकर इग्नोर कर देते हैं।

author-image
Ritika Negi
New Update
Red Flags Of Relationship(Unsplash)

(Image Credit: Unsplash)

6 Red Flags in Relationship: जिसे प्यार होता है वही समझ पाता है इस खूबसूरत एहसास को, यह किसी को जबरदस्ती फील नहीं कराया जा सकता है। हम जब अक्सर प्यार में होते हैं तो हम दूर होने के डर से अपने पार्टनर्स की गलतियों को नजरअंदाज करते हैं या फिर उनसे कुछ नहीं कह पाते। क्या यह एक हेल्दी रिलेशनशिप की निशानी है?

Advertisment

दुनिया में ऐसे कई रिश्ते हैं जिनमें आपस में ढेर सारा प्यार भरा हुआ है, पर उनके रिलेशनशिप में रेड फ्लैग हो सकते हैं। और हम सभी उन्हें,' अरे मेरा पार्टनर तो मेरे लिए बहुत पजेसिव है', मेरा वाला तो बहुत प्रोटेक्टिव है, यह सब सोचकर इग्नोर कर देते हैं, और इन टॉपिक पर कन्वर्सेशन नहीं करते जो रिलेशनशिप को खतरे में डाल सकता है।

रिलेशनशिप के 6 रेड फ्लैग जो हम अक्सर इग्नोर कर देते हैं

किसी भी रिश्ते में प्यार के साथ-साथ, रिस्पेक्ट, कम्युनिकेशन, अंडरस्टैंडिंग यह सारी चीज मायने रखती हैं। आइये बात करते हैं ऐसी क्या गलतियां हम नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे रिलेशनशिप को रेड फ्लैग बना देती हैं।

Advertisment

आपको ओवर कंट्रोल करना

ओवर कंट्रोल करने वाली आदत एक बहुत ही बड़ा रेड फ्लैग होती है। अगर आपका पार्टनर आपको कपड़े पहनने में, आपको कहीं भी जाने में कंट्रोल कर रहा है तो वह रेड फ्लैग हो सकता है।

विश्वास की कमी 

Advertisment

किसी भी रिलेशनशिप की सक्सेस की गारंटी तभी होती है, जब आपस में विश्वास हो। अगर आपका पार्टनर हर समय आप पर शक करता है, आपकी किसी भी बात पर विश्वास नहीं करता तो यकीनन वह रेड फ्लैग है।

अधिक जलन होना 

यह काफी नेचुरल है कि अपने पार्टनर को किसी और के साथ समय बिताते हुए देखकर जलन होती है। पर इस जलन के कारण अपने पार्टनर को जज करना रिश्ते को खतरे में डाल सकता है।

Advertisment

कम्युनिकेशन की कमी होना

आपस में ओपन कम्युनिकेशन होना बहुत जरूरी है, अगर अपने रिलेशनशिप में एक दूसरे से खुलकर बात नहीं कर पा रहे हैं तो बेशक यह एक रेड फ्लैग है।

आपकी फिलिंग्स की कदर नहीं 

Advertisment

अगर आपके पार्टनर को आपकी फिलिंग्स की कदर नहीं है। उसे आपके हर्ट होने या हर्ट ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता तो वह आपके रिश्ते के लिए बेहद खतरनाक है।

हद से ज्यादा झगड़े

यह बहुत कॉमन है, हर रिश्ते में झगड़े होते हैं पर अगर झगड़ते हुए आप अपने पार्टनर या पार्टनर आपकी डिजरिस्पेक्ट कर रहा है तो वह बेहद खतरनाक है, यह पार्टनर के रेड फ्लैग होने का साइन हो सकता है।

Flags Red
Advertisment