Relationship : साइन जो बताते हैं की आपका पार्टनर आपका बेस्ट फ्रेंड है

ब्लॉग | रिलेशनशिप : एक अच्छा पार्टनर होना सबके नसीब में नहीं होता है और पार्टनर में ही बेस्ट फ्रेंड मिल जाना भी आसान नहीं होता हैं। सबकी लाइफ में बेस्ट फ्रेंड का अहम रोल होता है । जाने अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Muskan Isha
New Update
RELATIONSHIP

Sign Your Partner Is Your Best Friend ( Image Credit : Elite Daily )

Relationship : एक अच्छा पार्टनर होना सबके नसीब में नहीं होता है और पार्टनर में ही बेस्ट फ्रेंड मिल जाना भी आसान नहीं होता हैं। सबकी लाइफ में बेस्ट फ्रेंड का अहम रोल होता है लेकिन बेस्ट फ्रेंड मिलना इतना भी आसान नहीं हैं। बेस्ट फ्रेंड एक ऐसा इंसान होता है जिससे आप बहुत क्लोज होते है जो आपका कंफर्ट पर्सन होता है और जिसके साथ हम अपनी सारी परेशानियां शेयर कर सकते है और जो हमारे सुख दुख का साथी हो और सोचिए अगर आपको बेस्ट फ्रेंड और पार्टनर दोनो एक में ही मिल जाता है तो आप कितने लकी है। आइए जानते है कुछ ऐसे साइन जो बताता है की आपका पार्टनर आपको बेस्ट फ्रेंड के रूप में देखता है यह नही ।

ऐसे साइन जो दिखते है की आपका पार्टनर ही है आपका बेस्ट फ्रेंड

1. आपको अपनी सारी बात बताना 

Advertisment

अगर आप और आपका पार्टनर इतना कंफर्टेबल है की आप हर तरह की बात एक दूसरे से शेयर कर पा रहे है तो यह दिखाता है की आप रिलेशनशिप से पहले एक अच्छे दोस्त है। सारी बातें एक दूसरे से शेयर करना दर्शाता है की आप एक दूसरे के कितने क्लोज है और एक दूसरे के साथ कितना अच्छा और मजबूत रिश्ता है आपका ।

2. आपका पार्टनर आपके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहे

जब आपका पार्टनर अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा टाइम आपके लिए निकलता है और आपके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहता है तो यह दिखाता है की आपका कितना स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप है और यही दर्शाता है की आप एक दूसरे को पार्टनर के साथ साथ बेस्ट फ्रेंड भी मानते है।

3. अपने पार्टनर के सामने वीयर्ड बिहेव कर पाते है 

अगर आप अपने पार्टनर के सामने वीयर्ड बिहेव कर पाते है तो यह दिखाता है की आप दोनो एक दूसरे के साथ कितने कंफर्टेबल है और यह एक साइन है जो दिखता है की आप दोनो एक दूसरे को कितने अच्छे दोस्त के रूप में देखते है।

4. जब वो किसी भी तरह की एडवाइस के लिए आपके पास आते है 

Advertisment

जब आपका पार्टनर अपनी लाइफ से जुड़ी हुई किसी भी तरह की एडवाइस आपसे लेता है तो समझ जाइए की आप दोनो का रिश्ता दोस्ती का भी है और यह दिखाता  है की वो आप पर कितना भरोसा करते हैं और आपका रिलेशनशिप कितना स्ट्रॉन्ग है एक दूसरे के साथ ।

5. जब वो आपकी बातें बिन बोले समझ जाते है 

अगर आपका पार्टनर आपकी सारी बातें बिन बोले ही समझ जाता है तो यह भी एक साइन है जो दिखाता है की आप दोनो पहले एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त है और फिर रिलेशनशिप। अपकी बातें बिन बोले समझ जाना दर्शाता है की आप दोनो का रिश्ता बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं।

relationship पार्टनर