Advertisment

Toxic Relationship: कैसे जाने कि आपका पार्टनर अब आपसे प्यार नहीं करता

author-image
New Update

रिश्ते और रिलेशनशिप में समय कि साथ चीज़े बदल जाती हैं। कभी आपके झगडे होंगे, कभी वह आपको मांयेंगे, कभी वह आपसे गुस्सा होंगे। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके विश्वास को तोड़ दे या आपसे पहले की तरह बर्ताव करना बंद करदें तो कुछ अजीब महसूस होता है। आज हम बात करेंगे आपके रिलेशनशिप में उन संकेतों कि बारें में जिनकी मदद से आप समझ सके कि क्या अब आपके रिलेशनशिप में वो पहले जैसा प्यार बाकी है या नहीं। 

Advertisment

Toxic Relationship: कैसे जाने कि आपका पार्टनर अब आपसे प्यार नहीं करता 

क्या आपका पार्टनर आप से सच में प्यार करता है या सिर्फ टाइमपास है? जानिए कुछ ऐसे संकेत जो बताएंगे कि आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ टाइमपास कर रहा है और आपको आगे बढ़ जाना चाहिए-

सिर्फ काम की बात करता है 

Advertisment

जब आपका बॉयफ्रेंड आपको सिर्फ तभी कॉल करें जब उसे आपसे कुछ काम हो तो समझ लीजिये आपके रिलेशनशिप में कुछ ठीक नहीं चल रहा। वो कभी कभी पहले आपको कांटेक्ट करता है लेकिन केवल तब जब उसको किसी चीज की जरूरत होती है। जो रिश्ता मतलबी होता है वो भी टाइम पास ही होता है क्योंकि जब हम सच में किसी कि परवाह करते हैं सच में किसी से प्यार करते हैं तो उनकी ख़ुशी, उनकी पसंद ना-पसंद, उसकी जरूरतें सब कुछ हमारे लिए बहुत मायने रखती है। 

आपसे दूरियां बनाने लगे 

जब अचानक आपका पार्टनर आपसे दूरिया बनाने लगे। कहि बहार जाने से कतराए और साथ में खाने या डेट और चलने कि लिए मना करे और अलग-अलग बहाने बनाये तो समझ लीजिये कि वह अब आपसे दूर जाना चाहता है। उसका प्यार अब खत्म हो गया है। अब आपकी बातें भी कम हो जाएँ, कॉल्स भी न आएं और वह आपसे बात करने में भी हिचकिचाएं तो समझ लीजिये की यह रिलेशनशिप अब नहीं चल पायेगा।  

Advertisment

चिड़चिड़ाहट  

देखिये लड़ाई और गुस्सा एक अच्छे रिश्ते के लिए अच्छा है अगर वो कभी कभी हो तो, उस्से रिश्ता और भी मजबूत होता है लेकिन अगर आपका पार्टनर छोटी छोटी बातों पर रोज़ आपसे गुस्सा करता है। आपसे बिना बात के लड़ता है, छोटी छोटी बातों पर आपसे चिढ़ता है और जब आपको हर्ट हो तो आप को सही से सॉरी फील भी नहीं करता है तो ये साफ संकेत है कि वो आपको प्यार नहीं करता है, आपके लिए उसके दिल में कोई जगह नहीं है।

आपकी तुलना दूसरों से करना   

Advertisment

पहले आपका पार्टनर सिर्फ आपके बारे में बातें करता था। लेकिन जब वह आपकी तुलना किसी और से करने लगे। चाहे वह आपकी खाना-पीना हो, कपडे पहनने का स्टाइल या बात करने का लहज़ा; अगर आपका बॉयफ्रेंड आपकी तुलना किसी और से करें और आगे आपको कमतर महसूस कराये तो समझ लीजिये कि उसके दिल में आपके लिए जज्बात अब खत्म ही चुके हैं। इसलिए अगर वो ऐसे कर रहा है है इसका मतलब ये हो सकता है कि उसे आपसे ज्यादा किसे और में दिलचस्पी है, उसका ध्यान किसी और में है।    

रिलेशनशिप
Advertisment