Advertisment

Marriage Goals For Couple: शादी को करें सक्सेसफुल, अपनाएं यह टिप्स

author-image
New Update
relationship

हाल ही में हनीमून से लौट कर जब कपल्स अपने ऑफिस और वर्क लाइफ में बिजी हो जाते हैं। पार्टनर्स को पता नहीं चलता लेकिन कही न कही उनके लाइफ से रिलेशनशिप के लिए समय काम होते जाता है। इसीलिए हमे जरुरत है अपने रिलेशनशिप पर काम करने का। भले ही हम अपने लाइफ में कितने ही बिजी क्यों न हो लेकिन हमे अपने पार्टनर के लिए समय निकलना, उसकी फीलिंग्स को सुनना और बिना अपने बातों को शेयर किये आप अपने रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। आज हमे आपको वह टिप्स बताएँगे, जिनकी मदद से आप अपने शादीशुदा लाइफ को खूबसूरत बना सकते हैं।  

Advertisment

Marriage Goals For Couple: शादी को करें सक्सेसफुल, अपनाएं यह टिप्स  

कपल में हो रोमांस हमेशा 

याद रखें की आप कितने भी बिजी क्यों न हो, लेकिन अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालें। वीकेंड पर साथ में रोमांटिक डेट पर जाए। हो सके तो कभी एक दूसरे को छोटे छोटे सरप्राइज दें। इससे रिश्ते में नयापन बना रहता है।  

Advertisment

क्योंकि स्पेस भी है जरुरी 

शादी रिश्ते का सबसे कॉम्प्लिकेटेड पड़ाव होता है, जहाँ आपको अपने अपर्टनर के साथ लगभग अपनी पूरी लाइफ को शेयर करना होता है। ऐसे में यह जरुरी है कि हम अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस दे। कोशिश करें कि आप जितना वक़्त एक-दूसरे के साथ गुजरते हैं, उतना ही समय अपने आप के लिए निकाले। इससे यह फायदा होगा कि आपको अपने आपको एक्सप्रेस करने में आसानी होगी।  

छोटी-छोटी सेलेब्रेशन्स लायेंगी खुशियां 

Advertisment

याद रखें कि खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए किसी वजह की जरुरत नहीं, बल्कि एक-दूसरे का साथ ही आपको खुश करता है और आपको सेलिब्रेशन की इससे बड़ी वजह और नहीं मिल सकती। इसीलिए किसी भी मौके को गवाएं नहीं। अगर आप साथ है तो छोटी-छोटी सेलिब्रेशन से एक दूसरे से प्यार जतायें। यह आपके शादीशुदा जिंदगी में हमेशा ताज़गी रखेगा। 

फैमिली भी है जरुरी 

शादी केवल आपके पार्टनर के प्रति आपकी जिम्मेदारियों को ही नहीं बढ़ता बल्कि शादी में पार्टनर के साथ-साथ फैमिली का होना भी जरुरी है। इसीलिए अपने सेलिब्रेशन में कही आप फैमिली को भूलते जा रहें हैं, यह सही बात नहीं हैं। इसीलिए कोशिश करें कि हर प्यारे मोमेंट्स में अपने फैमिली को भी शामिल करें, यह आपके और आपके फैमिली बॉन्डिंग को बनायें रखता है।  

फैमिली बॉन्डिंग
Advertisment