Advertisment

Relationship Tips: रिश्ते में ये साइन बताते हैं कि तलाक ले लेना चाहिए

तलाक का निर्णय निश्चित ही हर आदमी के लिए सबसे मुश्किल निर्णय होता है। किसी रिश्ते को खत्म करने के लिए हमें काफी कुछ सोचना पड़ता है और सोचने की मुश्किलें उस वक्त कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है जब यह हमारी शादी का ही रिश्ता हो।

author-image
Srishti Jha
New Update
Divorce

Image credit: Hello Divorce

Relationship Tips: तलाक का निर्णय निश्चित ही हर आदमी के लिए सबसे मुश्किल निर्णय होता है। किसी रिश्ते को खत्म करने के लिए हमें काफी कुछ सोचना पड़ता है और सोचने की मुश्किलें उस वक्त कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है जब यह हमारी शादी का ही रिश्ता हो। भारतीय संस्कृति में शादी को एक पवित्र बंधन माना गया है। यहां शादी केवल दो व्यक्तियों में नहीं होता बल्कि दो परिवारों में भी होता है। लेकिन हर दिन के नोकझोंक, लड़ाई झगड़े से बेहतर है की दोनों अपना - अपना जीवन अलग होकर ही खुशहाली से व्यतीत करें। यहां जानते हैं कुछ ऐसे संकेत के बारे में जो बताते हैं की अब आपको तलाक ले लेना चाहिए।

Advertisment

रिश्ते में ये साइन बताते है की तलाक ले लेना चाहिए

1. लगातार होते है झगड़ा

कहा जाता है कि जहां प्यार होता है वहां झगड़ा भी होता है। लेकिन जब छोटी मोटी नोक झोक हर रोज के बड़े झगड़े में तब्दील हो जाए तो हमारे लिए जिंदगी जीना मुश्किल हो जाता है। खासकर अगर आप दोनों एक ही बात पर हर रोज लड़ते हैं, और उसका कोई समाधान भी नहीं निकलता है तो आप दोनों को लड़के की आदत हो गई है जो शायद कभी नहीं जाएगी। इसीलिए इन झगड़ों से बचने का उपाय है कि आप दोनों डाइवोर्स लेकर अलग हो जाए। 

Advertisment

2. घरेलू हिंसा (Domestic violence)

अगर आप दोनों के बीच होने वाले झगड़े में आपका पार्टनर कई बार शारीरिक हिंसा का सहारा लेता है, तो आपको निश्चित ही इस रिश्ते को छोड़ देना चाहिए। क्योंकि यह एक हेल्दी रिलेशनशिप नहीं है। पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम का होता है। दोनों एक दूसरे को हमेशा सहारा देते हैं। लेकिन अगर आप दोनों का रिश्ता बिल्कुल इसके विपरीत है तो ऐसे रिश्ते को निभाने का कोई फायदा नहीं है। 

3. झूठ बोलना और चीटिंग (Lying and cheating)

Advertisment

झूठ किसी भी रिश्ते को खोखला कर देता है। अगर आपका पार्टनर किसी भी बात को लेकर आपसे बार-बार झूठ बोलता है, बातें छुपाता है या शादी के बाद किसी और के साथ भी इन्वॉल्व है। और आपके पूछने पर हर बार अलग-अलग बहाने बनाता है तो यह एक स्वस्थ रिश्ता नहीं है। एक सच्चा जीवन साथी ऐसा कभी नहीं करेंगे।

4. बिल्कुल अलग-अलग प्राथमिकताएं (Completely different priority)

दो लोगों को साथ में जीवन बिताने के लिए उनके बीच सामंजस्यस होना बहुत जरूरी है। लेकिन अगर आप दोनो की काफी अलग अलग प्रायोरिटी है और आप दोनों एक दूसरे को समझ नहीं पा रहे हैं और आपस में सामंजस्यस नहीं नहीं बिठा पा रहे हैं तो आप दोनों के बीच दिन प्रतिदिन झगड़ा बढ़ते ही जाएंगे जिससे सिचुएशंस और भी खराब होंगे। एक हेल्थी रिलेशनशिप में दोनो पार्टनर एक दूसरे की प्राथमिकताओं को महत्व देते हैं हम समझने की कोशिश करते हैं।

Advertisment

5. इमोशनल कनेक्शन की कमी

एक रिश्ते में इमोशनल कनेक्शन की कितनी वैल्यू है, यह हम सबको पता है। किसी के लिए हमेशा इमोशनली अवेलेबल रहकर हम उसका दिल जीत सकते हैं या उससे बेहतर संबंध बना सकते हैं। लेकिन अगर आप दोनो एक दूसरे से भावनात्मक रूप से दूर हो गए है। और दोनों के बीच की इमोशनल कनेक्टिविटी टूट गई है, तो यह संकेत है की आपका संबंध जल्द ही टूट सकता है।

relationship relationship tips शादी डाइवोर्स
Advertisment