Advertisment

Online Dating First Time? यह 5 टिप्स अपनाते ही झट से हो जाएगी सेटिंग

author-image
New Update
dating

पहली डेट हर व्यक्ति के लिए बहुत खास होती है। टेक्नोलॉजी के विकास में तो अब डेटिंग को भी ऑनलाइन कर दिया है। लोग डेटिंग एप पर जाते हैं, मीटिंग फिक्स करते हैं और मिलने पहुंच जाते हैं। पहली बार डेटिंग एप्स के जरिए मुलाकात करना आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है।

Advertisment

आपके मन मे शायद इसे लेकर कई सवाल और कंफ्यूजन भी ज़रूर होगी। एक बिगिनर को पहली बार डेटिंग एप या वेबसाइट पर जाने पर कई सारे सवाल परेशान करते हैं। इनके बारे में आप खुलकर बात कर सकते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो पहली बार डेटिंग एप का इस्तमाल करने पर आपकों कुछ चीजों को याद रखना चाहिए।

ऑनलाइन डेटिंग टिप्स

1. अपनी इच्छाओं को साफ साफ बताएं

Advertisment

डेटिंग एक और असल जिंदगी में सबसे बड़ा फर्क यही है कि वहां आप अपनी इच्छाएं बिना जजमेंट के डर के साफ-साफ व्यक्त कर सकते हैं। जबकि असल जिंदगी में आप डरते हैं कि शायद आपको कोई जज कर देगा। जब भी आप पहली बार डेटिंग वेबसाइट पर जाएं तो वहां साफ-साफ यह बताएं कि आप सोलमेट को ढूंढ रहे हैं या कैजुअल हुकअप के लिए तलाश में है। यह आप हो कम्युनिकेशन में मदद करेगा और आपको आसानी से वह मिल जाएगा जिसकी आप तलाश में है।

2. बातचीत करने शुरु करने से न डरें

अधिकतर लोग बातचीत शुरू करने में मुश्किलों का सामना करते हैं। हम समझ सकते हैं कि आप पहली बार डेटिंग एप पर किसी को मैसेज करने में थोड़ा शर्म आ रहे हैं लेकिन बिना बातचीत के किसी व्यक्ति से डेट के लिए मिलना मुमकिन नहीं है। अपनी तरफ से किसी को हेलो भेजने का मतलब यह नहीं है कि आप उसे डेट करना चाहते हैं। ऐसा सोचिए आप बस यह उससे संपर्क करने के लिए कर रहे हैं।

Advertisment

3. रिजेक्शन को दिल पर मत लीजिए

अगर आप किसी को मैसेज करते हैं यहां किसी को डेट के लिए ऑफर करते हैं और वह कोई जवाब नहीं देता है या को रिजेक्ट कर देता है तो आपको इसे दिल पर लेने की जरूरत नहीं है। यह एक ऐप है जिस पर उसके रिप्लाई ना कर पाने की हजारों कारण हो सकते हैं। आपको अत्यधिक सोचने की जरूरत नहीं है।

4. अनेक लोगों से बात न करें

Advertisment

ऑनलाइन डेटिंग बेशक मजेदार होती है लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए कि एक वक्त पर आप अनेक लोगों से बात ना करें। लोगों के साथ बातें करते करते शायद आप इतने मगन हो जाए कि आपको कुछ याद ना रहे। हम यह समझते हैं लेकिन एक वक्त पर अनेक लोगों से बात करने से डेटिंग एप बर्न आउट हो सकता है। इसलिए एक सीमा निर्धारित करें कि आपको कितने लोगों से एक समय पर बात करनी है।

5. बिना मिले ज्यादा प्लान न बनाएं

ऑनलाइन डेटिंग में आप किसी भी व्यक्ति से मिलने से पहले उससे ऑनलाइन बात करते हैं। मगर ऑनलाइन और ऑफलाइन में बहुत फर्क होता है। हो सकता है कि उस व्यक्ति को आप जितना ऑनलाइन पसंद करते थे वह उतना ऑफलाइन अच्छा ना लगे। ऐसे में आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।

ऑनलाइन डेटिंग
Advertisment