/hindi/media/media_files/772gkMHdvo8NEeJmpq39.png)
Photograph: (File Image )
Tips To Reduce Distance in Relationship: हर कोई चाहता है कि उसका रिश्ता हमेशा अच्छा बना रहे और इसके लिए हम अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश भी करते हैं। लेकिन काफी बार जाने अनजाने में हम कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे कि हमारे रिश्ते में दुरियां आने लगती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी होता है कि हम इन दुरियों को समय रहते मिटाएं और वापस अपने रिश्ते को पहले जैसा बनाएं।
रिलेशनशिप में आ रही दूरियों को कम करने के पर तरीके
1. खुलकर बात करें
कम्युनिकेशन हर रिश्ते का सबसे जरूरी पहलू होता है। ज्यादातर समस्याएं इसी में कमी आने की वजह से होती हैं । इसलिए कोशिश करें कि एक दूसरे से बात करें और जानने समझने की कोशिश करें कि आखिर दिक्कत आई कहां पर और मिलकर उसे सुधारें । अपनी सारी मिसअंडरस्टैंडिंग क्लियर करें।
2. साथ में समय बिताएं
एक दूसरे से बात करें और साथ में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करें। अपनी पुरानी सारी बुरी बातों को भुलाएं और उस अच्छे समय और पलों को याद करें जो आपने एक दूसरे के साथ बिताए हैं।उस समय की उस स्पेशल फीलिंग को रिलीव करें।
3. एक दूसरे को समझें
हमें ये समझना होगा कि कोई जानबूझ कर अपना रिश्ता खराब नहीं करना चाहता । परिस्थितियां ही ऐसी बन जाती हैं कि चीजें अपने आप हो जाती हैं। इसलिए एक दूसरे को समझें और ये भी समझें कि सामने वाला भी इंसान है और गलती होना स्वाभाविक है।
4. एक दूसरे को माफ करें
एक दूसरे की गलतियां को पकड़कर ना बैठें। दोनों में से गलती किसी की भी हो उसे माफ़ करें और उससे सीख लेकर आगे बढ़ें और अपने रिश्ते को एक नई शुरुआत दें और एक दूसरे को ये वादा करें कि अब आप इस रिश्ते में और एफर्ट्स डालेंगे।
5. अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराएं
हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर उसे वो केयर और अटेंशन दे जिसके वो हकदार हैं। रिश्तों में दूरियां मिटाने के लिए अपने पार्टनर को अलग अलग तरह से स्पेशल फील कराएं। उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं कि वह आपके लिए कितने जरूरी हैं और उनकी आपकी ज़िन्दगी में क्या अहमियत है।