5 Ways to Maintain Love in Married Life: अक्सर शादी होने के बाद शुरू शुरू में सब ठीक चलाता है शादी का नया उत्साह भरपूर रोमेंस और पारिवारिक सहयोग सब मिलता है, लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है रिश्ते में तकरार आना शिरु हो जाता है, कभी पारिवारिक झगड़े तो कभी आपसी समझ में कमी कई कारण होते हैं रिश्ते में तनाव आने के कई बार तनाव इतना बढ जाता है की रिश्ता टूटने की नौबत आ जाती है, ऐसे में शादी शुदा रिश्ते को कोई सुधार सकता है तो सिर्फ पति और पत्नी लेकिन कैसे अपने रिश्ते को मजबूत रखें इस आज इस आर्टिकल के जरिए हम शादीशुदा ज़िंदगी में प्यार बनाए रखने के 5 तरीको के बारे में बात करेंगे।
शादीशुदा ज़िंदगी में प्यार बनाय रखने के 5 तरीक़े
1. आपसी समझ
शादी शुदा रिश्ते में आपसी समझ अगर है तो रिश्ता कभी नहीं टूट सकता, इसलिए सबसे जरूरी है आपसी समझ बनाए रखना हो सके तो आप अपने पार्टनर की बात को समझे और सुने और अपनी बात समझने का प्रयास करें ये बहुत जरूरी है कि आप एक दूसरे को समझे।
2. रोमांस बरकरार रखें
कई बार विजी शेड्यूल और तनाव के कारण पति पत्नी के बीच रोमांस में कमी आने लगती है, ये रिश्ते में दूरियां लाता है, ऐसा बिल्कुल न करें जितना हो सके रिश्ते में रोमांस बरकरार रखे, इससे रिश्ते में जिडाब बना रहेगा।
3. सॉरी बोलना सीखे
अक्सर गलती करने के बाद कपल्स आपस में एक दूसरे से सॉरी नहीं बोलते और ego में रहते हैं जिसकी वजह से उनके रिश्ते मे दूरियां पड़ जाती हैं इसलिए गलती है तो सॉरी बोलना सीखे और अपने रिश्ते में प्यार बनाय रखें।
4. घूमने जाए
जितना हो सके एक दूसरे के साथ समय बिताए इसके लिए आप समय निकाल कर एक लंबी छुट्टी पर घूमने जाए, जितना हो सके प्यार बढ़ाने को कोशिश करें और इस तरह एक दूसरे के बीच आपसी तनाव को आप दूर कर सकते है।
5. रोमेंटिक डेट पर जाए
हफ्ते में एक बात एक रोमेंटिक डेट पर ज़रूर जाए कई बार शादी के कुछ सालों बाद बाहर जाना डेट पर जाना कपल्स इन बातों को इग्नोर कर देते है, लेकिन इस बात का खाश ख्याल रखें की समय के साथ रिश्ते में दूरियां न आने पाए।