Ways To Step Out For Toxic Marriage: शादी एक ऐसा रिश्ता है जो संबंधो की गहराई को दर्शाता है। यह लाइफ का सबसे इम्पोर्टेन्ट डिसीजन होता है जिसे सोच समझकर ना लिया जाये तो आगे पछताना पड़ सकता है। जब मैरिज में एक्सपेक्टेशंस पूरी नहीं होती तब वो टॉक्सिक बन जाती है और टॉक्सिक मैरिज से निकलना आसान नहीं होता। खासकर एक महिला के लिए अक्सर ये देखा गया है के उन पर पारिवारिक और सामाजिक दबाव ज़्यादा होता है। यह उनके लिए एक बहुत बड़ा कदम होता है। इससे लाइफ में काफी सरे बदलाव आते है। टॉक्सिक मैरिज से बाहर आना समाज की परवाह ना करते हुए काफी बहादुरी भरा डिसीजन है। अगर किसी महिला को अपनी, मैरिड लाइफ में किसी तरह की कोई परेशानी है तो उन्हें ये समझना ज़रूरी है क चीजें और ख़राब हो इससे पहले ही रिश्ते को ख़तम कर दिया जाये।
कैसे निकल सकती हैं महिलाएं टॉक्सिक मैरिज से बाहर
क़ानूनी सलाह है ज़रूरी
क़ानूनी सलाह लेना काफी ज़्यदा ज़रूरी है क्योंकि कुछ महिलाओं के पास एक स्टेबल Income Source नहीं होता है, तो उन्हें पता होता के उनके लिए क्या कानून है और उनके पास क्या अधिकार है। इसके लिए एक वकील किया जा सकता है जो इन सभी चीज़ो में मददगार साबित होगा, अगर उन्हें इसके बारे में पता होगा तो वो सही डिसीजन ले पाएंगी और अपना फ्यूचर भी सिक्योर कर पाएंगी।
नारी सहायता केंद्रों से करें संपर्क
महिलाओं को सहायता देने के लिए ये काम करते है और उनको प्रोटेक्शन भी देते है, ये न केवल रहने खाने में आपको मदद करते है बल्कि सही सलाह भी देते है और अगर आपको अपने पैरो पर खड़ा होना है यानि इंडिपेंडेंट बनने में भी हेल्प करते है, इनके हेल्पलाइन नंबर होते है जो की 24 घंटे काम करते है इनसे आप संपर्क कर सकती है ये आपको काफी सपोर्ट देते हैं।
मानसिक स्वस्थ है ज़रूरी
जब एक महिला मेंटली फिट होगी वो तभी सही डिसिजन ले पायेगी, टॉक्सिक मैरिज से बाहर निकलने के बजाय कई महिलाएं गलत रास्ता चुन लेती हैं जो कि बिलकुल भी सही नहीं होता न उनके लिए न ही परिवार के लिए इसलिए काफी ज़्यदा ज़रूरी है के इस दौरान मेंटली फिट हो और जो भी डिसिजन ले वो शांत मन से और सोच समझकर ले इसके बाद लाइफ में काफी बदलाव आएंगे।
नई लाइफ की शुरुआत करें
टॉक्सिक मैरिज से निकलने के बाद खुद को समझाना बहुत ज़रूरी है के जो हुआ उसे बदला नहीं जा सकता इसलिए, नयी शुरुवात करें और अपने सेल्फ कॉफिडेंस को न खोने दें और अपनी लाइफ खुद के अकॉर्डिंग जिए ये ना सोचे के लोग क्या कहेंगे आप अपनी hobby पर ध्यान दे सकती है और समझे के नयी शुरुवात करने में आपको काफी सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, मुश्किलें भी आएंगी लेकन हार नहीं माननी अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान देना है और आगे बढ़ना है।