Advertisment

Relationship Tips: जानिए कैजुअल डेटिंग के क्या हैं नुकसान

कैजुअल डेटिंग में आज कल के दौर के युवा काफी रुचि रखते हैं। कैजुअल डेटिंग में दो लोग बिना किसी कमिटमेंट के साथ में कपल्स की तरह रहते होते है, लेकिन इस टाइम पीरियड के दौरान वो चाहे तो किसी अन्य को भी डेट कर सकते है।

author-image
Srishti Jha
New Update
Casual dating

Image credit: Shutterstock

What are the disadvantages of casual dating: कैजुअल डेटिंग में आज कल के दौर के युवा काफी रुचि रखते हैं। कैजुअल डेटिंग में दो लोग बिना किसी कमिटमेंट के साथ में कपल्स की तरह रहते होते है, लेकिन इस टाइम पीरियड के दौरान वो चाहे तो किसी अन्य को भी डेट कर सकते है। इसमें लोग अपने पार्टनर से ज्यादा इमोशनली कनेक्टेड नहीं होते है बस घूमने - फिरने मजे करने या शारीरिक संबंध बनाने के लिए ही ज्यादतर लोग कैजुअल डेटिंग का विकल्प चुनते है। सामने से देखने पर तो कैजुअल डेटिंग हमें काफी आकर्षित करती है, लेकिन अगर हम गंभीरता से देखे तो इसमें काफी परेशानियां भी है जो सीधे हमारे मेंटल हेल्थ को प्राभावित करती है। 

Advertisment

पढ़िए यहां कैजुअल डेटिंग के क्या है नुकसान?

1. भावनाएं आहत होती है 

अगर आप किसी को कैजुअल डेट कर रहे हो और कुछ समय बाद आपको उनके लिए फीलिंग आने लगे लेकिन दुसरा व्यक्ति अभी भी कैजुअल डेट ही करना चाहता है तो इससे आपको काफी बुरा फील होगा। इसके साथ की खुद को लेकर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी कम होगा। भविष्य में भी आप दूसरों से अपनी फीलिंग शेयर करने में घबराओगे क्योंकि आपको लगेगा की आप में ही कुछ कमी है।

Advertisment

2. भविष्य को लेकर हम स्पष्ट नहीं हो पाते 

रोमांटिक रिलेशनशीप भी हमारे जिंदगी का एक हिस्सा है। जिसको लेकर हम भविष्य की कई सारी प्लानिंग करते है और उसके अनुरूप अपने बाकी चीजों को भी एडजस्ट करते है। लेकिन कैजुअल डेटिंग करने से आपके रिलेशनशिप का फ्यूचर स्पष्ट नहीं होता है। जिससे आप अपने भविष्य की प्लानिंग में कभी इसे एक सुनियोजित तरीके से नहीं रख पाओगे।

3. मल्टीपल पार्टनर के साथ संबंध रहने से गंभीर बीमारियो का खतरा

Advertisment

कैजुअल डेटिंग के दौरान हम कई सारे लोगों के साथ संपर्क में आते है। मल्टीपल पार्टनर्स के साथ संबंध बनाने से STDs का खतरा बढ़ जाता है, और कई सारी गंभीर बीमारियां जैसे कि HIV, हर्पीस, गोनोरिया, सिफलिस, आदि से हम ग्रसित हो जाते है। और साथ ही अनचाहे गर्भधारण का खतरा भी बढ़ जाता है।

4. अपने लिए सही पार्टनर को लेकर कंफ्यूजन

कई लोग कैजुअल डेटिंग अलग- अलग लोगो को एक्सप्लोर करने के लिए करते हैं। ताकि उन्हें अपने हिसाब से बेस्ट का अनुमान हो सके।लेकिन कई बार अलग अलग लोगो से मिलने के चक्कर में हम यह नहीं समझ पाते की आखिर हमें कैसा पार्टनर चाहिए? या अपने पार्टनर में हमें क्या चाहिए? ऐसे में भविष्य में अगर हम किसी परमानेंट रिलेशनशिप में भी आते है तो रिश्ते के टूटने की संभावना बढ़ जाती है।

रिलेशनशिप कैजुअल डेटिंग Casual dating
Advertisment