Know Your Relationship: हेल्दी रिश्ता क्या होता है, कैसे पहचानें?

प्यार एक खूबसूरत एहसास है। अगर आपका रिलेशनसिप हेल्दी है तो ये एहसास और खूबसूरत बन जाता है। आइए जानते है कैसे आप अपने हेल्दी रिलेशनसिप को पहचान सकती है।

author-image
Simran Kumari
New Update
HEALTHY RELATIONSHIP

Photograph: (Freepik)

What Is A Healthy Relationship, How To Identify It:दो लोग जब एक हो तो एक रिलेशनशिप बनता है। लेकिन क्या वो एक हेल्थी रिश्ता है? एक हेल्दी रिश्ता वह होता है जिसमें दोनों एक-दूसरे की इमोशन, बाउंड्री और जरूरतों का सम्मान करे। ऐसा रिश्ता आपसी समझ, विश्वास और समर्थन पर टीका होता है, जहां दोनों व्यक्ति आजाद होकर भी एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। हेल्दी रिलेशनशिप में प्यार के साथ-साथ आपसी रिस्पेक्ट और स्पेस भी होता है है।

Advertisment

हेल्दी रिश्ते की पहचान करना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है, खासकर तब जब आप इसमें इमोशनली इन्वॉल्व हों। लेकिन कुछ संकेत होते हैं जो यह बताते हैं कि आपका रिश्ता हेल्दी है या नहीं। आइए जानते है।

हेल्दी रिश्ता क्या होता है, कैसे पहचानें?

1.क्लियर कम्युनिकेशन और ईमानदारी

एक हेल्दी रिश्ते में दोनों व्यक्ति खुलकर अपनी बात रखते हैं, चाहे वो खुशी हों या कोई परेशानी। वे बिना किसी डर के एक-दूसरे से अपनी भावना और विचार बांटते हैं। उन दोनों के बीच कोई झूठ ज्यादा दिन तक छिपा नहीं होता। टालमटोल की जगह सच्चाई और ट्रस्ट होता है।

2. दूसरे को रिस्पेक्ट दे

एक दूसरे का सम्मान एक मजबूत रिश्ते की नींव होती है। इसमें पार्टनर सोच, बाउंड्री और इमोशन मायने रखते है। अगर आपके रिश्ते में भी आप दोनों इस चीज का ख्याल रखते है और सामने वाले की बात को तवज्जो देते हैं, और वे भी आपके विचारों को उतनी ही अहमियत देते हैं, तो यह एक हेल्दी रिश्ता है।

3. विश्वास और वफादारी

Advertisment

रिश्ते में अगर हर बात पर शक या खतरा हो, तो वह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सकता। एक हेल्दी रिश्ते में विश्वास की भावना गहरी होती है और इसमें धोखा नहीं, बल्कि भरोसा होता है, सच्चाई होती है। इस मजबूत डोर से रिश्ता चलता है जो दोनों को जोड़कर रखती है।

4. पर्सनल स्पेस की आजादी 

एक अच्छे रिश्ते में पार्टनर्स एक-दूसरे को उनका पर्सनल स्पेस देने में यकीन रखते हैं। यह जरूरी नहीं कि हर समय साथ ही रहें या बात ही करे बल्कि एक-दूसरे की आजादी और पर्सनल लाइफ को समझना और उसका सम्मान करना हेल्दी रिलेशनशिप का संकेत हो सकता है।

5. मिलकर परेशानी सुलझाना  

हर रिश्ते में दिक्कत आती हैं, लेकिन हेल्दी रिश्ते में दोनों मिलकर बैठते हैं, बात करते हैं और मिलकर उसका हल ढूंढते हैं। दूसरे पर गलती डालने या बचाव की बजाय दोनों साथ मिलकर उसके लिए कुछ करते है। अगर आपका रिश्ता भी ऐसा तो आप कह सकते है कि आपका रिश्ता हेल्दी है।

Healthy Relationship Identify Healthy