What is Being Boy Sober: आजकल लोग प्यार और शादी से बहुत जल्दी उबने लगे हैं। इन सबमें कई लोग खुद को परिस्थितियों में फंसे हुए भी महसूस करते हैं। इसलिए इससे बाहर निकलने के लिए अब इंटरनेट पर एक नया चलन चल रहा है जिसे “बॉयसोबर” कहा जाता है। यह युवाओं के बीच खूब ट्रेंड कर रहा जिसमें लोग टॉक्सिक रिलेशनशिप और डेटिंग ऐप्स से बाहर निकलकर खुद को समय दे रहे हैं और अपने विकास के बारे में सोच रहे हैं।
क्या है Boy Sober?
“बॉयसोबर” एक नई और तेजी से युवाओं के बीच वायरल हो रही रिलेशनशिप ट्रेंड है, जिसे आज के समय में लड़के और लड़कियां दोनों अपना रहे हैं। हालांकि लड़कयों में इसे लेकर क्रेज ज़्यादा है। जब लोग बॉयसोबर होने का अभ्यास करते हैं तो उन्हें किसी साथी या सच्चे प्यार पाने का दबाव नहीं रहता है। इसमें रहकर लोग खुद को निखारते हैं। अपनी खामियों पर काम करते हैं। दूसरों से प्यार की अपेक्षा करना बंद कर देते हैं। खुद को समय देते हैं और सेल्फ लव की ओर बढ़ते हैं।
कहां से शुरु हुआ ट्रेंड?
यह शब्द सबसे पहले अमेरिकी कॉमेडियन होप वुडार्ड ने शुरु किया था। इसके बाद इस शब्द का चलन युवाओं में खूब होने लगा। हर किसी को बॉयसोबर बनने की इच्छा जागने लगी।
बॉयसोबर के रुल्स
साल 2024 में होप ने एक टिकटॉक वीडियो के माध्यम से इसके रुल्स भी बताएं हैं। उनके मुताबिक आप किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं करेंगे और न ही किसी परिस्थिति फसेंगे में न ही किसी डेटिंग ऐप के चक्कर में पड़ेंगे। अपने आंतरिक मन को जानने की कोशिश करेंगे और खुद को बेहतर बनाएंगे l
बॉयसोबर के फायदे
यह उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हें भावनात्मक सहारे की ज़रुरत होती हैं या वो जो रिलेशनशिप से बचना चाहते हैं। बॉयसोबर प्रैक्टिस सुरक्षित और भरोसेमंद से भरा होता है। इसमें किसी को तकलीफ देने की नौबत नहीं आती क्योंकि कोई अपेक्षाएं एक-दूसरे के प्रति नहीं होती। बॉयसोबर होने से व्यक्ति दूसरों के साथ अधिक प्रामाणिक और स्वतंत्र रुप से व्यवहार करता है जिससे भविष्य में वास्तविक संबंध बनाने में मदद मिलती है।