Advertisment

खुशहाल शादी के लिए क्यों है ज़रूरी 1-1-1-1 Marriage Rules?

रिलेशनशिप: रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ चुका है, तो ऐसे में आप फिर से रिश्तों में मिठास घोलने के लिए 1-1-1-1 मैरिज रूल्स ट्राई कर सकते हैं, जो आपके रिश्ते को अच्छा बनाएं रखने का बेहतर उपाय बनता है।

author-image
Ruma Singh
New Update
Happy Marriage Rules

(Credit Image- TImes Of India)

Why Are 1-1-1-1 Marriage Rules Necessary For A Happy Marriage? आज के भागदौड़ वाली ज़िंदगी में लंबे समय तक हेल्दी रिश्ता बनाए रखना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि जिस तेजी से समय बदल रहा है। उस हिसाब से लोगों का रिश्तों को लेकर नज़रिया भी बदल चुका है। बिजी लाइफस्टाइल, करियर, रोजमर्रा के कामों के बीच अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को समय दे पाना चुनौती है। जिस कारण आज रिश्तो में दूरियां बढ़ने लगी हैं और रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ चुका है, तो ऐसे में आप फिर से रिश्तों में मिठास घोलने के लिए 1-1-1-1 मैरिज रूल्स ट्राई कर सकते हैं, जो आपके रिश्ते को अच्छा बनाएं रखने का बेहतर उपाय बनता है।

Advertisment

क्या है 1-1-1-1 विवाह नियम?

यह एक्सपर्ट द्वारा सुझाया गया मैरिज रूल्स है, जो रिश्ते को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। आप भी अपने बिगड़े हुए रिश्ते को नया मोड़ देने के लिए इस सिद्धांत को अपना सकते हैं।

1. एक हफ़्ते की छुट्टी

Advertisment

अक्सर बच्चे होने के बाद कपल्स एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में 1-1-1-1 नियम कहता है कि आपको अपने पार्टनर से जुड़ने के लिए और अपने शादीशुदा जीवन में रोमांस भरने के लिए साल में एक सप्ताह की छुट्टी पर अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर ट्रिप पर घूमने जाना चाहिए, जहां एक-दूसरे से आप दोनों को कनेक्ट होने का मौका मिलेगा और आप एक दूसरे के साथ आराम से वक़्त भी गुजार पाएंगे।

2. एक डेट नाइट 

रोजमर्रा के बिजी जीवन में लोग अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना भूल गए हैं जिससे दूरियां आनी शुरु हो गई हैं, इसलिए आप हफ्ते में अपने पार्टनर के साथ एक बार ज़रूर डेट पर जाएं ताकि आप दोनों टाइम स्पेंड कर सकें और रिश्तो में दोबारा प्यार आ पाएं, क्योंकि एक डेट आपको अपने बिजी लाइफस्टाइल के चिंता से मुक्त कर आप दोनों के बीच संचार को बढ़ावा दे सकता है।

Advertisment

3. हर सप्ताह एक इंटिमेट कनेक्शन

रिश्तो में प्यार और लगाव बरकरार रखने के लिए फिजिकल इंटिमेसी का होना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि यह आपके स्वस्थ रिश्ते की आधारशिला होती है। ऐसे में हर हफ्ते अपने पार्टनर के साथ फिजिकल इंटिमेसी को आप प्राथमिकता दें और रिश्तो को खुशियों के साथ आगे बढ़ाएं।

4. हर रात स्क्रीन फ्री बातचीत

Advertisment

आज के समय में लोग स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताते हैं। काम से आने के बाद भी लोग फोन से चिपके रहते हैं। ऐसे में अपने पार्टनर के लिए टाइम निकाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, इसलिए आप हर रात 30 मिनट अपने पार्टनर के साथ बिना डिस्ट्रेक्शन के वक़्त बिताएं, जहां आप अपना प्यार दें और एक दूसरे की बातों को सुनें।

relationship marraige Marraige Tips Benefits Of Relationship
Advertisment