Advertisment

क्यों लोग एक Abusive Relationship से दूर नहीं हो पाते? जानें 5 कारण

हमने बहुत से ऐसे रिश्ते देखें जहां पर पार्टनर अपने पार्टनर पर पूरी तरीके से डिपेंड होता है। फिर चाहे बाद फाइनेंस की हो या किसी और चीज़ की। जाने अधिक जानकारी इस रिलेशनशिप ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
toxic relationship

Abusive Relationship

Abusive Relationship: एक अपमानजनक रिश्ते से दूर होना उतना आसान नहीं होता जितना कि कोई विश्वास कर सकता है। यह एक लॉन्ग प्रोसेस हो सकती है जिसमें कई सप्ताह, महीने या साल भी लग सकते हैं। लेकिन अपनी सिक्योरिटी प्लान करना और उसे लागू करना महत्वपूर्ण है। यदि आप दुर्व्यवहार का अनुभव कर रहें है और चिंतित है कि अपका साथी आपको चोट पहुँचा सकता है या यदि उन्होंने अतीत में आपको धमकी दी है, तो आपको abusive relationship से जितना जल्दी हो सके दूर हो जाना चाहिए। 

Advertisment

बहुत से केसेस हमने ऐसे देखे हैं पिछले कुछ समय से की एब्यूजिव रिश्ते से लोग जल्द दूर नहीं हो पाते हैं। तो क्या कारण है क्यों नहीं हो पाते हैं लोग एक दूसरे से दूर? आइए आज जानते हैं हम आज के इस ब्लॉग में।

Why Leaving An Abusive Relationship Can Be Hard

Advertisment

1. लोग उम्मीद करते हैं कि हो सकता है उनका रिश्ता बेहतर हो जाए

यह बहुत अच्छी बात है कि आप अपने रिश्ते की कद्र करते हैं और उसे सुधारने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। लेकिन एक समय के बाद एक ऐसे रिश्ते में रहना जो आपको सिर्फ तकलीफ है दे रहा हो सही नहीं है। इसलिए हमेशा सिर्फ आप अपनी तरफ से प्रयास ना करें। सामने वाला यदि प्रयास नहीं कर रहा है, तो बेहतर यही होगा कि धीरे-धीरे अपने आप को उस रिश्ते से दूर करें।

2.  गैसलाइटिंग

Advertisment

हेल्पलेस और वर्थलेस महसूस करने के कारण इंसान भ्रम का अनुभव कर सकते है, कई बार लोग वास्तविकता के बारे में संदेह कर सकते हैं, वह अपने दुरुपयोग के लिए दोषी हैं। उन्हें इस वजह से साथ छोड़ने की इच्छाशक्ति जुटाना मुश्किल लगता है।

3. पार्टनर पर फाइनेंशली डिपेंड

Advertisment

हमने बहुत से ऐसे रिश्ते देखें जहां पर पार्टनर अपने पार्टनर पर पूरी तरीके से डिपेंड होता है। फिर चाहे बाद फाइनेंस की हो या इमोशंस की हो। इसलिए भी एक एब्यूज़िव रिश्ते से दूर होने में लोग कतराते हैं कि यदि वह दूर चले जाएंगे तो उनका क्या होगा वह कैसे अपनी लाइफ में मूव ऑन करेंगे।



Advertisment


4. समाज का डर

यह सबसे बड़ा कारण माना जा सकता है एक जबरदस्ती एक रिश्ते में रहने का। बहुत से लोग एक रिश्ते लंबे समय से रह रहे होते हैं और अचानक यदि दूर होते हैं तो कई बार बहुत से लोग उनसे पूछते हैं कि क्यों आप एक रिश्ते से दूर हो गए। अच्छा नहीं है एक रिश्ते में इतने समय तक रहने के बाद एकदम से अलग हो जाना। ऐसी बहुत सी बातें हैं जो अधिकतर लोगों को सुनने को मिलती है जब वह एक लंबे रिश्ते को खत्म करते हैं। इसलिए इन बातों का डर भी उनको रिश्ते से दूर नहीं होने देता

Advertisment

5. अकेले रहने का डर

कई बार हम इतना ज्यादा अपना समय बिता देते हैं एक ही व्यक्ति पर की हमको लगता है कि यदि हम उससे दूर होंगे तो हमारा क्या होगा, हम कैसे रहेंगे, तो यह भी एक कारण हो सकता है कि लोग एक खराब रिश्ते से दूर नहीं हटना चाहते। 

relationship Abusive Relationship
Advertisment