Advertisment

क्यों एक रिश्ते में Mutual Understanding है बेहद जरूरी?

रिश्ते में अगर आपसी समझदारी हो तो वह लंबा चलता है साथ ही निभाने में भी आसानी होती है। यह एक ऐसी नींव या खासियत है जो रिश्तों में प्यार से भी पहले आनी चाहिए।

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Mutual Understanding

Image: (Freepik )

Why Mutual Understanding Is Important In A Relationship: कहते हैं, "Love Without Understanding is More Like Lust or Greed" जब बात रिश्तों की आती है तो शायद कुछ लोगों की सोच केवल प्यार पर आकर रुक जाती है। लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग प्यार से पहले रिश्तों में आपसी समझ का होना जरूरी मानते हैं क्योंकि प्यार हर रिश्ते की अहम नींव है लेकिन रिश्तों को लंबा निभाने और मजबूत बनाने के लिए बेहद जरूरी होता है एक-दूसरे को अच्छे से समझना। रिश्तों में समझ न केवल इन्हें मजबूत बनाती है बल्कि भावनाओं को भी जोड़े रखने का काम करती है। जानिए क्यों रिश्तों में आपसी समझ का होना है बेहद जरूरी

Advertisment

रिश्तों में Mutual Understanding जरूरी 

एक-दूसरे को कमियों के साथ स्वीकार करते हैं

हर इंसान में खूबियां और कमियां दोनों होती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम किसी की केवल अच्छाइयां ही देखें या बुराइयों पर उन्हें ताने दें। हमें अपने साथी की कमियों को भी अपनाने की और वहां उनका साथ देने की जरूरत होती है। ऐसे में अगर रिश्ते में आपसी समझ है तो हम इस बात को स्वीकार करने में सक्षम रहते हैं और अपने पार्टनर को उनकी कमियों के साथ अपनाते हैं, इससे रिश्ता ज्यादा गहरा होता है।

Advertisment

मतभेदों को हल करने में मदद होती है

कोई भी रिश्ता ऐसा नहीं होता जहां कुछ मतभेद न होते हों क्योंकि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं हो सकता है। ऐसे में आपका रिश्ता अगर आपसी समझ पर टिका होता है, तो मतभेद बड़े झगड़ों का रूप नहीं लेते और सही बातचीत के जरिए सुलझाए जाते हैं। Mutual Understanding हमें सीखती है कि हर इंसान की अपनी सोच होती है और रिश्ते में दोनों तरफ की बातें रखना भी जरूरी होता है। जब हम इस बात को स्वीकार कर लेते हैं तो हम सामने वाले को बिना किसी गुस्से या शिकायत के सुन पाते हैं और इससे रिश्ते में कड़वाहट नहीं आती, साथ ही आपसी सम्मान भी बढ़ता है।

बेहतर संवाद होता है

Advertisment

रिश्ते में एक संवाद का बेहतर होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि अगर दो लोग खुलकर अगर बातचीत नहीं कर सकते, अपनी बात को पार्टनर के सामने नहीं रख सकते तो रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं। इसलिए म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग होने से आप अपने रिश्ते में खुलकर एक-दूसरे से बातें करते हैं, अपने विचार और मत को बिना किसी डर या घबराहट के अपने साथी के साथ सांझा करते हैं। और एक अच्छी बातचीत किसी भी टूटते हुए रिश्ते को फिर से संवार सकती है जो कि Mutual Understanding की सबसे बड़ी ताकत होती है।

Personal growth में मदद मिलती है

एक रिश्ते से जुड़े दो लोग केवल अपने बारे में नहीं सोच सकते क्योंकि इनमें व्यक्ति न केवल एक-दूसरे का साथ देता है बल्कि एक-दूसरे के विकास में भी योगदान करता है। और बेहतर आपसी समझ से रिश्ते से जुड़े दो लोग एक-दूसरे के सपनों, इच्छाओं और जरूरतों को समझते हैं और उनकी सराहना करते हैं, उन्हें आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करते हैं और इससे पार्टनर अपने करियर, जीवन और व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान दे सकता है। ऐसा करने से रिश्ता मजबूत बनाता है और दोनों को एक बेहतर इंसान बनने में मदद करता है।

Advertisment

रिश्तों में ईमानदारी बढ़ती है

ईमानदारी रिश्तों की मज़ूबूती के लिए बेहद आवश्यक होती है, यह न केवल प्यार बल्कि रिश्ते में इज्जत को भी बढ़ावा देती है। इसलिए जब दो लोग एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं, तो बिना किसी डर के अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। उन्हें यह डर नहीं होता कि उनके विचारों या भावनाओं का गलत मतलब निकाला जाएगा। वह अपनी बीती हुई जिंदगी और रिश्तों या अपनी पसंद-नापसंद को खुलकर व्यक्त करते हैं। इससे रिश्ता ज्यादा मजबूत बनता है और ईमानदारी रिश्ते में बढ़ती है।

भरोसा बढ़ता है

Advertisment

Mutual Understanding रिश्ते में विश्वास को मजबूत बनाती है। क्योंकि दो लोग एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं तो इससे उन्हें यह भरोसा होता है कि चाहे हालात कैसे भी हों, या कोई भी परिस्थिति जिंदगी में आए, वे हमेशा एक-दूसरे के साथ हर मोड़ पर डटकर खड़े रहेंगे। इससे न केवल रिश्ते की उम्र बढ़ती है बल्कि उसमें सच्चाई और गहराई भी आती है जो आपके रिश्ते में ज्यादा प्यार और नजदीकियां बढ़ाने में मदद करती है।

relationship good relationship tips Mutual Understanding Mutual Understanding and Support
Advertisment