Advertisment

रिश्तों में Mutual understanding होना क्यों है जरूरी?

रिश्तों को बरकरार रखने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी Mutual understanding कि होती है। एक रीलेशन को लॉन्ग टर्म तक चलाने के लिए एक– दूसरे को समझना सीखें। अपने रिलेशन को समय देना बहुत जरूरी है इससे आपका रिश्ता सेफ और सिक्योर होगा।

author-image
Sneha yadav
New Update
Why mutual understanding is important in relationship?

Relationship : रिश्तों में mutual understanding होना क्यों है जरूरी ? (Image credit: pinterest)

Why mutual understanding is important in relationships? रिश्तों को संजो कर रखना बहुत मुस्किल है। एक रिश्ते को संभाल कर रखने की ज़िम्मेदारी उसमें मौजूद दोनों लोगों की होती है। जब एक की पकड़ छूटने लगे तो रिश्ते की नाव डगमगा सी जाती है। रिश्ता भाई –बहन, माता-पिता, दोस्ती या प्यार का ही ना हो दोनों तरफ से mutual understanding होना बहुत जरूरी है। कभी –कभी हमें रिश्तों की अहमियत तब समझ आती है जब कोई हमें छोड़ कर चला जाता है। तब हम अफसोस करते रह जाते हैं कि काश हम अपने रिश्तों पर ज्यादा ध्यान दे देते। रिश्तों में एक –दूसरे को समझना सीखें जिससे वह लॉन्ग टर्म तक चलता है और एक– दूसरे को समझने के लिए बेटर mutual understanding बना कर रखें। सबसे पहले हमे यह जाना चाहिए कि आखिर ये mutual understanding होती क्या है।

Advertisment

क्या है Mutual understanding?

जब दो या दो से अधिक व्यक्ति एक रिश्ते में होते हैं और उनके अंदर एक– दूसरे की भावनाओं, विचारों और व्यूज़ को समझने और स्वीकारने की एबिलिटी होती है तो वो Mutual understanding कहलाती है। इससे हमारे रिश्तों में दरार नहीं आती और रिलेशन ज्यादा टाइम तक चलता है। इसे रिलेशन हेल्दी बना रहता है। 

रिश्तों में Mutual understanding होना क्यों है जरूरी ?

Advertisment

1. एक–दूसरे पर भरोसा 

बहुत सारे रिलेशनशिप इसलिए टूट जाते है क्योंकि उनमें ट्रस्ट इशू जैसी दिक्कत रहती है। रिलेशन में ट्रस्ट बनाने के लिए Mutual understanding बहुत लाभकारी है। क्योंकि जब हम एक –दूसरे के भावनाओं को समझेंगे तो हमारे अंदर अपने पार्टनर के लिए विश्वास आएगा और हम कोई भी विवाद जल्दी सुलझा लेंगे।

2. बेहतर कम्युनिकेशन 

Advertisment

जब रिश्ते में Mutual understanding रहेगी तो लोग अपने मन की बातें बिना किसी झिझक के एक– दूसरे से शेयर कर सकेंगे।Understanding ना होने के कारण लोग बातें छुपा लेते है और अंदर ही अंदर उस बातों को सोच कर परेशान रहते हैं और अपने रिश्ते पर ध्यान नहीं दे पाते जिसकी वज़ह से विवाद भी हो सकता है।

3. मेंटल सपोर्ट 

Mutual understanding का मतलब होता है हम लोगों के विचारधारा और उनके भावनाओं को समझे। रिलेशनशिप में अगर हम अपने पार्टनर की भावनाओं को समझ रहे हैं तो जिसका मतलब हम उन्हें एक मेंटल सपोर्ट दे रहे हैं। अगर वह किसी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो उनकी सहायता करना और उन्हें बेहतर सलाह देना एक रिस्पांसिबल पार्टनर की जिम्मेदारी है। इससे हमारा रिलेशन और स्ट्रांग बनता है। 

Advertisment

4. खुशहाल रिलेशन

जब हम अपने पार्टनर को मेंटल सपोर्ट करेंगे और mutual understanding बनाए रखेंगे तो हमारा रिलेशन खुशी के साथ आगे बढ़ते रहेगा। कौन नहीं चाहता कि उनके रिलेशन खुशनुमा हो। पर उसके लिए उन्हें अपने रिश्ते में विश्वास लाना बेहद आवश्यक है। अपने पार्टनर की खुशी के लिए कुछ करना और उन्हें समझना आपके रिलेशन को हेल्दी बनाएगा।

5. फ्यूचर ओरिएंटेड 

Advertisment

एक खुशहाल रीलेशन के लिए understanding का होना बहुत आवश्यक है। सभी अपने रिलेशन में साथी से जीवनसाथी बनने का सफर तय करना चाहते हैं। उसके लिए एक– दूसरे को समझना बहुत अनिवार्य है और अगर वो एक बार अपने रीलेशन के महत्व को समझ गए तो दुनिया कि कोई भी चुनौतियां उन्हें अलग नहीं कर सकती है। वह अपने रिश्ते को जीवन भर के लिए बरकरार रख सकते हैं।

good relationship tips Mutual Understanding and Support
Advertisment