Parenting : शिष्टाचार जो हर पैरंट्स को अपने बच्चे को सिखाना चाहिए

अगर आप अपने बच्चों को उचित शिष्टाचार देना चाहते हैं तो बचपन से ही उनमें नींव डालें, अगर आपका बच्चा लोगों के बीच में अच्छा व्यवहार करना नहीं सीखता है तो उसके लिए भविष्य के लिए यह अच्छा संकेत नहीं रहेगा,

author-image
Divya Sharma
New Update
Parenting tips

5 basic manners every parent should teach their child: अगर आप अपने बच्चों को उचित शिष्टाचार देना चाहते हैं तो बचपन से ही उनमें नींव डालें, अगर आपका बच्चा लोगों के बीच में अच्छा व्यवहार करना नहीं सीखता है तो उसके लिए भविष्य के लिए यह अच्छा संकेत नहीं रहेगा,बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देना जरूरी है कब कहां किसके सामने बोलना है कब कहां कैसे व्यवहार करना है यह सारे संस्कार बच्चों को बचपन से ही सिखाने चाहिए, बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए बचपन से ही उसमें अच्छे संस्कारों की नींव डालनी चाहिए और यह काम पेरेंट्स का ही है, आज हम इस आर्टिकल में इसी बारे में बात करेंगे, यह कुछ पांच बुनियादी शिष्टाचार हैं जो और माता-पिता को अपने बच्चों को सिखाने चाहिए।

5 बुनियादी शिष्टाचार जो हर माता-पिता को अपने बच्चे को सिखाना चाहिए

1. कृपया और धन्यवाद कहना 

Advertisment

कृपया और धन्यवाद कहना सबसे बुनियादी लेकिन सबसे जरूरी शिष्टाचारों में से एक है जिसे हर बच्चे को सीखना चाहिए यह दो वाक्यांश दूसरों के प्रति प्रशंसा और सम्मान को दर्शाते हैं इसलिए अपने बच्चों को यह शिष्टाचार जरूर दें

 2. बड़ों का सम्मान 

बड़ों का सम्मान करना अच्छी शिष्टाचार का एक महत्वपूर्ण पहलू है, बच्चे बड़ों को आप कह कर संबोधित करें और छोटों को तुम कह कर साथ ही उन्हें बड़ों की बात सुना और उनकी बातचीत में रुचि दिखाने सिखाएं।

 3. सॉरी बोलना सिखाए 

गलती होने पर बच्चों को सिखाए की भी सॉरी बोलना ज़रूरी है अपनी गलती होने पर सॉरी बोलने से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता कई बार बच्चे अपनी गलती होने पर भी सॉरी नहीं बोलते हैं लेकिन यह जरूरी है कि पैरेंट्स उन्हें सॉरी बोलना सिखाए

 4. छोटों के प्रति विनम्र रहना सिखाएं 

Advertisment

अपने बच्चों को सिखाएं की छोटो से हमेशा प्यार से बात करें और उनके प्रति विनम्र रहे कई बार घर के बड़े बच्चे छोटों से झल्ला कर या चिल्ला कर बात करते हैं इसलिए उन्हें उनसे प्रेम पूर्वक बात करने के लिए शिक्षित करें।

 5. थैंक्यू बोलना सिखाए 

अपने बच्चों को थैंक्यू बोलना सिखाए सबसे जरूरी बात यह है कि अगर आपके लिए कोई कुछ करता है तो आप उसे थैंक यू बोले यह सबसे बेसिक मैनर्स है, जो पेरेंट्स को अपने बच्चों को सिखाने चाहिए।

parenting parenting tips Parenting Habits