इन 5 तरीकों से पेरेंट्स बना सकते हैं बच्चों की पर्सनालिटी को बेहतर

पेरेंटिंग: बच्चा का पहला स्कूल उसका घर ही होता है। बच्चा वहीं सीखता है जो उसे अपने घर के माहौल में देखने को मिलता है। पेरेंट्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि घर का माहौल वैसा ही बनाएं जिससे बच्चों का बेहतर विकास हो सकें।

author-image
Ruma Singh
New Update
Children's Personality

(Image Credit- NDTV)

5 Ways Parents Can Develop Their Children's Personality: बच्चों के विकास को लेकर अमूमन हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनका बच्चा जीवन में कुछ अच्छा करें और कामयाबी हासिल करें। उनके विकास में सबसे ज़्यादा रोल बच्चों की पर्सनालिटी का होता है क्योंकि एजुकेशन के साथ-साथ अब पर्सनालिटी पर भी काम करना बेहद ज़रुरी हो गया है। वो कहते हैं न कि हर बच्चा का पहला स्कूल उसका घर ही होता है। बच्चा वहीं सीखता है जो उसे अपने घर के माहौल में देखने को मिलता है। पेरेंट्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि घर का माहौल वैसा ही बनाएं जिससे बच्चों का बेहतर विकास हो सकें। 

5 तरीकों से बनाएं बच्चों की पर्सनालिटी को बेहतर

Advertisment

बच्चों की पर्सनालिटी को बेहतर बनाने में पेरेंट्स की सबसे बड़ी भूमिका होती हैं क्योंकि बच्चे ज़्यादा समय अपने पेरेंट्स के साथ ही बिताते हैं। बच्चों की आकर्षक पर्सनालिटी ही उन्हें दूसरों के साथ गहरे संबंध बनाने में मदद करती हैं। इन कुछ तरीकों को अपनाकर पेरेंट्स अपने बच्चों की पर्सनालिटी को डेवलप कर सकते हैं। 

1. बच्चों की बात को सुनें

बच्चों को हर वक़्त अटेंशन चाहिए होती हैं। बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते हैं, वो ज़्यादा आत्मनिर्भर बनने लगते हैं। बच्चे बात करके ही अपने मन की बात को बताते हैं। पेरेंट्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि जब भी वो अपने बच्चों से बात करें उनकी बात को धैर्य से सुनें, जिससे बच्चा आत्मविश्वासी महसूस कर सकें।  

2. दूसरों बच्चों से तुलना न करें

कई बार देखा जाता कि पेरेंट्स दूसरों के साथ अपने बच्चों की तुलना करने लगते हैं जो उनके पर्सनालिटी को नुकसान पहुंचाने का सबसे आसान तरीका होता है। बार-बार तुलना करना उन्हें यह एहसास दिलाता कि उनमें कोई कमी हैं। आप अपने बच्चों की खूबियों का सम्मान करें और तुलना करने से बचें।

3. नकारात्मक सोच से बचें

Advertisment

हर माता-पिता को अपने बच्चों के साथ सकारात्मक व्यवहार करनी चाहिए। उनसे ऐसी कोई भी बात न करें जो उनके पर्सनालिटी के विकास में बाधा उत्पन्न करते हो ध्यान रहें कि नकारात्मक बातें बच्चों के पर्सनालिटी पर बुरा प्रभाव डालते हैं।

4. कमियों पर चिल्लाएं नहीं

हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा हर चीज में बेहतर करें, जब बच्चा उनके उम्मीद पर खड़ा नहीं उतर पाता तब वो बच्चों पर अपनी निराशा व्यक्त करने लगते। बच्चों की खामियों को दूर करने में आप उनकी मदद करें जिससे उनमें आत्मविश्वास की कमी न हो।

5. बच्चों के लिए बनें रोल मॉडल 

आप अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं क्योंकि बच्चा वहीं सीखता है जो उनके माता पिता करते हैं। ध्यान रहें कि बच्चों के साथ सही तरीके से पेश आएं और उनपर ज़रुरत से ज़्यादा दबाव न डालें, जिससे आप आसानी से अपने बच्चों की पर्सनालिटी को बेहतर बना सकते हैं।

parents बच्चों का आत्मविश्वास बच्चों का विकास Children Personality