Advertisment

Hypertension In Kids: दिनभर स्क्रीन के सामने बैठना, हाइपरटेंशन का होता है रिस्क

author-image
New Update

आजकल के बच्चे दिनभर या तो टीवी स्क्रीन: मोबाइल स्क्रीन या गेमिंग के लिए कंप्यूटर पर भी नज़र आते हैं। दिनभर काउच पर बैठे-बहैठे स्क्रीन की तरफ देखते रहना खतरनाक हो सकता है। अगर आपका बच्चा भी दिनभर मोबाइल स्क्रीन पर बैठा रहता है तो यह समय है कि आप उसकी यह आदत सुधारें। महामारी, लॉकडाउन और स्कूलों के बंद होने से बच्चों को पर्याप्त शारीरिक गतिविधि किए बिना अपना सारा समय घर पर बिताने की आदत हो गई है।साइकिलिंग करना, बहार पार्क में जाकर खेल-कूद तो जैसे भुलाया जा चूका है। इसमें पेरेंट्स की भी बराबर की गलती है। घर की औरतें काम के दौरान बच्चा डिस्टर्ब न करें इसके लिए उसे फ़ोन थमा देती हैं, वह यह नहीं जानती कि इस तरह बच्चे को लॉन्ग स्क्रीन टाइम देने से उसमे हाइपरटेंशन का रिस्क हो सकता है। 

Advertisment

इनएक्टिव लाइफस्टाइल: दिनभर स्क्रीन के सामने बैठना

शोध के अनुसार, बच्चों और किशोरों में हाई ब्लड प्रेशर के दस मामलों में से नौ मामलों में इनएक्टिव लाइफस्टाइल, बहुत अधिक मीठा और नमकीन खाना और ओवरवेट होना कारण होता है। इंटरनेशनल टीम के ये निष्कर्ष पूरे यूरोप में हाई ब्लड प्रेशर वाले 6 से 16 साल के बच्चों पर आधारित थे। पेरेंट्स को टीवी और सोशल मीडिया सहित बच्चों के स्क्रीन टाइम को लिमिटेड करना चाहिए। चाहे भले ही रूल को फॉलो करवाने के लिए आपको थोड़ी सख्ती दिखानी पड़े।

Hypertension In Kids: हाइपरटेंशन और मोटापा का होता है रिस्क   

Advertisment

बच्चों में बढ़ते मोटापे के कारण ‘चाइल्डहुड हाईपरटेंशन’ कॉमन होता जा रहा है। पेट के आस-पास की चर्बी, जिसे वयस्कों यानी एडल्ट्स में ‘लव हैंडल’ कहा जाता है, हेल्थ के लिए सबसे अधिक हानिकारक होती है। मोटे बच्चों में से 15 प्रतिशत को हाईपरटेंसिव है और ओवरवेट वाले 5 प्रतिशत बच्चों को हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत है या हो सकती है, जबकि दूसरी ओर, सामान्य वजन वाले बच्चों में यह समस्या 2 प्रतिशत से भी कम है। बचपन का मोटापा और हाई ब्लडप्रेशर, बाद के जीवन में दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा सकते हैं।

पौष्टिक मील है जरुरी 

बच्चों को हेल्दी डाइट दें, जिसमें ताज़े फ्रूट्स और सब्ज़िओं को शामिल करें। खाने में नमक की मात्रा काम और फोब्र्स को ज्यादा ऐड करें। कोशिश करें की आप अपने बच्चे को जंक से जितना दूर रख सकती हैं रखें।  जिनके बच्चे अलहेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो कर रहे हैं उनमें सिरदर्द, नाक से खून बहना, विजन  लॉस, बैड परफॉर्मेन्स इन स्कूल, कॉन्संट्रेट करने में दिक्कत, सांस की तकलीफ, सीने में दर्द, तेज धड़कन और बेहोशी जैसे लक्षण प्रदर्शित कर सकते हैं।

बच्चों का मोटापा कैसे कम करे हाइपरटेंशन
Advertisment