Advertisment

Parenting Tips: ऐसे बनाएं बच्चों का डेली रूटीन

बच्चे बड़े शरारती होते हैं बच्चों के लिए इधर-उधर भागना और शरारत करना खेलकूद के लिए कभी भी मां से परमिशन लेना यह सब बच्चों के लिए बहुत आसान है।

author-image
Divya Sharma
New Update
Responsibility on kids

Image gallery

Daily routine for children: बच्चे बड़े शरारती होते हैं बच्चों के लिए इधर-उधर भागना और शरारत करना खेलकूद के लिए कभी भी मां से परमिशन लेना यह सब बच्चों के लिए बहुत आसान है, लेकिन ऐसे में बच्चे खाना पीना मिस कर देते कभी इधर-उधर का खा लिया तो बच्चा ठीक से खाना नहीं खाता है , कभी पढ़ाई नहीं करता है, तो कभी होमवर्क नहीं करता है।

Advertisment

अभी सबका निजात क्या है इसका सबसे सही तरीका है बच्चों के लिए एक डेली रूटीन बनाया जाए की कितने बजे से कितने बजे तक बच्चों को खेलना है कितने बजे से कितने बजे तक उसको खाना है कब होमवर्क करना है यह एक पेरेंट्स के लिए बड़ी जिम्मेदारी है इससे बच्चों का रूटीन सही रहेगा और उन्हें खेलने के लिए भी समय मिलेगा और पढ़ने के लिए और वह बहाने नहीं मारेगा इसलिए माता-पिता के लिए जरूरी है, आप बच्चों का एक डेली रूटीन बनाएं जिसमें सुबह से लेकर शाम तक कब कितने समय क्या करना है यह तय किया जाए।

ऐसा होना चाहिए रूटीन

बच्चों का डेली रूटीन ऐसा होना चाहिए जिसमें उन्हें खेलने खाना होमवर्क करना सब कुछ समय से दिया जाए सुबह मॉर्निंग में बच्चों को लंच दिया जाए अगर बच्चा स्कूल जाता है तो उसे लंच बॉक्स सुबह दिया जाए और स्कूल के लिए भेजा जाए, बच्चा स्कूल से आता है तो उसे खाने के बाद रेस्ट के लिए बोला जाए, उसके बाद थोड़ा बहुत खेलने के लिए बच्चा जाना जाता है तो उसे खेलने जाने दिया जाए, और श्याम को होमवर्क, और 9:00 बजते ही बच्चे को सोने के लिए बोल दिया जाए यह एक बच्चे के लिए रूटिंग है और यह एक सही तरीका है जिससे कि बच्चों को समय से खाने पीने और सोने की आदत लग जाएगी।

Advertisment

 कैसे समझाएं बच्चे को

अब रूटिंग के हिसाब से बच्चा तो चलेगा नहीं अगर आपने कहा है कि आप इतने बजे खेलने नहीं जा और सकते इतने बजे जा सकते हैं, तो यहां बच्चा अपनी मर्जी से खेलने उठने बैठने और खाने के लिए मांगता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि शुरू से इस बारे में बच्चों को समझाया जाए की रूटीन कितना जरूरी है उनका रूटिंग क्यों बनाया जा रहा है ताकि उनकी आदतें बेहतर हो यह सारी चीज बच्चों को प्यार से एक्सप्लेन की जाए ताकि वह खुद इसके फायदे समझ पाए

parenting Parenting Habits Daily Habits Daily Life
Advertisment