Advertisment

Parenting Tips: बच्चे की गलती पर पैरेंट्स की प्रतिक्रिया

पेरेंटिंग एक ऐसा फेज, जिसमे कई सारे उतार और चढ़ाव देखने को मिलते है। बच्चे बड़े होते है , वे गलतियां करते हैं, उन्हें सही गलत की पहचान नहीं होती। बच्चों की अच्छी ग्रोथ हो इसकी जिम्मेदारी पैरेंट्स की होते है|

author-image
Ritika Negi
New Update
healthy parenting

Healthy Parenting (Image Credit: Freepik)

Parenting Tips : How should parents react when child makes a mistake: बचपन में जब सही गलत की पहचान नहीं होती, समझ नही होती, बच्चे अक्सर कई ऐसी गलतियां कर जाते है जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। पर हम यह नहीं कह सकते की इसमे बच्चों का कोई दोष है, वे तो बच्चे हैं नादान है इसलिए ऐसे गलतियां कर जाते हैं। हम कितने भी बड़े हो जाए पर जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माता पिता ही होते हैं। पैरेंट्स ही हमें गलत और सही में फर्क बताते है, दूसरे शब्दों में कहा जाए तो पैरेंट्स हमारे सबसे पहले गुरु हैं। बच्चों की गलतियां कई तरीकों से सुधारी का सकती है, बस ध्यान में रहे की तरीका सही और बच्चे के हित में हो।

Advertisment

पैरेंट्स को अपने बच्चे की गलतियों में कैसे रिएक्ट करना चाहिए:

अपने बच्चे की गलती पर पैरेंट्स का रिएक्शन काफी मायने रखता है, यह बच्चे को सुधारने के साथ साथ जिद्दी तक बना सकता है ।

1. Create safe space for communication 

Advertisment

हमेशा अपने बच्चों के साथ ओपन कम्युनिकेशन रखें। आपके बच्चे को यह नहीं लगना चाहिए कि वो आपसे अपनी बातें शेयर नही कर सकता। जब भी आपका बच्चा कोई गलती करें तो उसे भरोसा दिलाए कि वो अपनी सारी प्रॉब्लम्स और गलतियां अपने पैरेंट्स को शेयर कर सकता है, इससे ट्रस्ट बढ़ता है और बच्चा ओपनली कम्युनिकेट कर पाता है।

2. Teach responsibility 

हमारी हर गलती हमे कुछ न कुछ सीखा कर जाती है। अपने बच्चे को उसके द्वारा की गई गलती के परिणाम के बारे में बताए। इससे बच्चे के अंदर अपने एक्शन के प्रति जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है।

Advertisment

3. Find in helping solutions for them 

अपने बच्चे की गलती को खुद सुधारने के बजाय , बच्चे से चर्चा करें और उन्हें ऐसे आइडियाज बताएं जिससे वो खुद अपनी गलती सुधार सके।

4. Never blame your child 

Advertisment

अपने बच्चे को कभी किसी गलती के लिए ब्लेम न करे इससे बच्चे सेल्फ डाउट में चले जाते है और हर चीज के लिए खुद ही को जिम्मेदार ठहराने लगते हैं। अपने बच्चे को ब्लेम करने की जगह समझाए की गलती सबसे होती है बस रिपीट न हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए ।

अपने बच्चे की अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए यह बहुत जरूरी है कि, बच्चे के प्रति माता पिता का व्यवहार बेहद ही फ्रेंडली और ओपन हो। किसी भी माता पिता और बच्चे के रिश्ते में यह जरूरी है की बच्चा आपको अपना दोस्त माने ना की आपसे डरे।

communication रिएक्ट blame
Advertisment