Parenting Tips: बच्चों का ध्यान पढ़ाई में कैसे लगाएं

आज की भागवत बड़ी जिंदगी के कारण कई बच्चे पढ़ाई में लंबे समय तक ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते कई बार बच्चे किताब लेकर बैठ तो जाते हैं लेकिन उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता, इधर-उधर भटकने लगता है,

author-image
Divya Sharma
New Update
How to be your children's friend

Image gellary

how to concentrate children on studies: आज की भागवत बड़ी जिंदगी के कारण कई बच्चे पढ़ाई में लंबे समय तक ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते कई बार बच्चे किताब लेकर बैठ तो जाते हैं लेकिन उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता, कभी खेलने कुंदने तो कभी मोबाइल में गेम खेलने में इधर-उधर भटकने लगता है, कभी खेलने कूदने की तरफ़ भागने लगते हैं तो कभी कुछ और करने लगते हैं लेकिन पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते ऐसे में माता-पिता परेशान रहते हैं। की बच्चों का ध्यान कैसे पढ़ाई में लगाए इसलिए बच्चों के ध्यान धीरे-धीरे चलने, सुकून के पल बनाने और उन्हें ध्यान केंद्रित करने के कौशल में मदद करने से पहले कई अधिक जरूरी हो गया है कि कुछ आसान तरीकों से उनके ध्यान को पढ़ाई में केंद्रित किया जा सके, एन आसाम टिप्स से बच्चों को पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

बच्चों का ध्यान पढ़ाई में कैसे लगाएं

1. मोबाइल चलाने का समय निर्धारित करें

Advertisment

बच्चे अधिकतर पढ़ाई से ध्यान भटका कर मोबाइल में मन लगा लेते हैं इसलिए अभिभावकों को जरूरी है कि वह बच्चों के लिए मोबाइल चलाने का एक समय निर्धारित करें और उतने ही समय के लिए उन्हें मोबाइल दे।

 2. शांत गतिविधियां बनाएं 

बच्चों को हर दिन थोड़े समय के लिए ऐसी गतिविधियां करने दे जिनमें उनका ध्यान लगे जैसे पजल्स सुलझाना और यह धीरे-धीरे ध्यान बच्चों में एकाग्रता बढ़ाएगा, जिससे वो पढ़ाई में भी एकाग्रता बना पाएंगे

3. ध्यान न भटकाए 

जब बच्चा पढ़ने बैठा हो तब आप उसे किसी और काम के लिए ना कहे इससे उसका ध्यान भटकेगी और मन पढ़ाई में नहीं लग पाएगा इसलिए ध्यान रखें कि बच्चों को पढ़ाई के वक्त केवल पढ़ाई करने दे।

4. रोज कहानी पढ़ कर सुनाएं 

Advertisment

अगर आप बच्चों को रोज किताबी कहानी पढ़कर सुनाएंगे तो उन्हें पढ़ाई में दिलचस्पी बड़ेगी और कहानियों के जरिए वे जीवन की घटनाओं को समझ सकेंगे।

5. प्यार से समझाए 

अगर आपके बच्चे का पानी मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो उसे डांटते की बजाय उसे प्यार से समझाएं डांटने से बच्चा और चिढ़ जाएगा जिससे और पढ़ाई से दूर भागेगा।

parenting tips Parenting Tips: अपने बच्चों को जरूर सिखाए ये पांच आदतें