How To Support Your Children In Their Career Choices पेरेंट्स का अपने बच्चों को उनके करियर में उन्हें सपोर्ट करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। उन्हें यह बताना की आप उनके करियर चॉइस से खुश हैं और उनका डिसीजन सही है। इसमें आपका सपोर्ट जरूरी है। इससे बच्चों में खुद को लेकर पॉजिटिविटी आती है और सेल्फ डाउट कम होता है। आईए जानते हैं बच्चों को उनके करियर में कैसे सपोर्ट किया जाए?
अपने बच्चों के करियर में उन्हें ऐसे करे सपोर्ट
1. प्रेशर न करें
सभी को अपने करियर की टेंशन होती है। ऐसे में पेरेंट्स भी अपने बच्चों को प्रेशराइज करने लग जाते हैं। कई बार वह उन्हें अपने पसंद का करियर चुनने को बोलते हैं या कई बार अच्छे मार्क्स या परफॉर्मेंस के लिए। ऐसा करना बच्चों के दिमाग में प्रेशर क्रिएट करता है जिससे उनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। उन्हें परेशान ना करें नेचुरली उन्हें अपनी ग्रोथ करने दें।
2. सलाह दें
कई बार बच्चे अपने करियर को लेकर परेशान होते हैं और ऐसे में वह अपने बड़ों से सलाह चाहते हैं। उन्हें सही सलाह दें और उन्हें राह दिखाएं। उन्हें सही गाइडेंस दें। जिससे वह अपनी राह खुद चुन सकें।
3. सब्र है ज़रूरी
अक्सर पेरेंट्स बहुत जल्दबाजी में आ जाते हैं और अपने बच्चों को प्रेशराइज भी करने लग जाते हैं। किसी भी प्रक्रिया में टाइम लगता है और लाइफ में सबका कुछ अचिव करने का एक अपना समय होता है। ऐसे में इस नेचुरल प्रोसेस को डिस्टर्ब ना करें। अपने बच्चे को सपोर्ट करने के लिए सब्र करना सबसे जरूरी है।
4. कम्पेरिजन न करें
अक्सर देखा जाता है कि पेरेंट्स अपने बच्चों की कामयाबी दूसरों से कम्पेयर करते हैं। जो बच्चों में एक सेल्फ डाउट क्रिएट कर देता है। जिससे उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। वह दूसरों से खुद को कम समझने लग जाते हैं और उनके परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। सबकी लाइफ स्टोरी एक जैसी नहीं होती। किसी की कैपेबिलिटी दूसरे से अलग हो सकती है। कम्पेरिजन करना बिल्कुल गलत है सब खुद में यूनिक होते हैं।
5. छोटी अचीवमेंट्स को करें सेलिब्रेट
बच्चों की छोटी-छोटी अचीवमेंट को सेलिब्रेट करना ही उन्हें मोटिवेशन देता है। यह उन्हें बताता है कि आप उनके करियर में उन्हें सपोर्ट करना चाहते हैं और उनके साथ खुश हैं। अपने बच्चों की अचीवमेंट पर उन्हें शाबाशी दें, अप्रिशिएट करें और उनके साथ सेलिब्रेट करें।