how to take care of a newborn baby: एक नवजात बच्चे का ख्याल रखना एक मां के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन नई-नई मां बनी हुई एक महिला के लिए बहुत बड़ा टास्क हो जाता है। एक बच्चा जब छोटा होता है तब उसका इतना ध्यान रखना पड़ता है हर छोटी-छोटी चीज के लिए उसके सोने का, उसके खाने का, उसके नहाने का और उसकी बीमारियों का, इन सारी चीजों का ध्यान रखने के लिए बच्चे की मां को पूरी तरह सजक रहना पड़ता है, जब बच्चा बिल्कुल छोटा होता है तब वह रात रात भर जागता है सोता नहीं है दिन में नहीं सोता कई बार उसे सुलाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है मां को, तो ऐसे में कुछ टिप्स है जिनको फॉलो करके मां अपने बच्चों का ख्याल रख सकती है।
कैसे रखें नवजात बच्चे का ख्याल
1. सोने का समय निर्धारित करें
बच्चे के सोने के लिए एक समय निर्धारित करें बचपन से बच्चों के सोने की जो आदत बना दी जाएगी बच्चा रोज इस समय पर अपने आप सो जाएगा उसे नींद आ जाएगी और उसे सुलाने में ज्यादा मेहनत मां को नहीं करनी पड़ेगी इसलिए बच्चे का सोने का एक समय निर्धारित करें कि इस समय पर बच्चों को सुलाना है।
2. बच्चे को टच करने से पहले सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल
नवजात शिशु की स्किन बहुत ही नाजुक होती है, इसलिए हमेशा उसे उठाने से पहले उसे छूने से पहले हाथों को सेनीटाइज करें ताकि कोई भी कीटाणु उसकी त्वचा को नुकसान न पहुंच सके।
3. बेबी प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल
बच्चों की त्वचा बहुत नाजुक होती है उन्हें आम साबुन या शैंपू से ना नहीं नहलाएं जितना हो सके उन्हें बेबी प्रोडक्ट का इस्तेमाल उनके लिए किया जाए। मार्केट में बच्चे बॉडी वॉश बेबी क्रीम और बेबी ऑयल अवेलेबल है जिन्हें आप बच्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. नवजात बच्चे को 6 महीने तक मां का दूध ही पिलाई
नवजात बच्चों के लिए जरूरी है कि शुरुआती महीना में मां के दूध के अलावा बाहरी चीज ना खिलाई जाए कई बार जानकारी के अभाव में बच्चों को कुछ और खाने की चीज देती जाती है लेकिन सही नहीं होता मां का दूध ही बच्चों के लिए हेल्दी होता है। बच्चों को 6 महीने के बाद ही अन्न खिलाएं।
5. बच्चों को मुंह पर किसी न करें
कई बार बच्चों से लाड प्यार करते समय माता-पिता या पारिवारिक लोग बच्चों को चेहरे पर या लिप्स पर किस करने लगते हैं, यह ठीक नहीं होता है बच्चों को आप मुंह पर किस न करें जिससे बच्चों के मुंह में कीटाणु जाते हैं और जो उचित नहीं होता।