Parenting Tips: गर्मी के मौसम में नवजात शिशुओं में पेट दर्द, उल्टी, दस्त आदि समस्याएं बड़ी जल्दी देखने को मिलती है। कभी- कभी यह समस्याएं इतनी बढ़ जाती है की बच्चा कई हफ्तों तक बीमार रहता है। गर्मियों में बच्चो की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है, खासकर बच्चे अगर 6 माह से कम उम्र के हो।आईए जानते है इस गर्मी अपने शिशु के देखभाल से संबंधित कुछ टिप्स जिससे आपको शिशु की देखभाल में आसानी हो।
गर्मियों में कैसे रखें नवजात शिशु का ध्यान?
1. शिशु को हाइड्रेट रखना है जरूरी (Keep children hydrated)
वैसे तो 6 माह से छोटे बच्चो को पानी नहीं दिया जाना चाहिए। लेकिन अगर आपका बच्चा 6 माह से बड़ा है तो आप उसे ओआरएस का घोल जरूर पीला सकते हैं। वहीं 6 महीने से छोटे बच्चो को समय समय पर मां का दूध पिलाते रहना चाहिए। अगर बच्चा बॉटल से दूध पीता है तो ध्यान दे की वह पर्याप्त मात्रा में दूध पिएं। इससे बच्चे हाइड्रेट रहेंगे।
2. सूती के हल्के कपड़े पहनाए
गर्मी में बच्चो को सूती के अलावा किसी अन्य फैब्रिक के कपड़े न पहनाए। इससे उनकी नाजुक और सेंसेटिव त्वचा पर असर पड़ता है और दूसरे फैब्रिक में गर्मी भी अधिक लगती है। इसीलिए शिशु को गर्मियों में हमेशा हल्के सूती के कपड़े ही पहनाए जिससे उनकी त्वचा सांस ले पाएगी।
3. ठंडे जगह पर रखे
शिशु को ज्यादा देर तक गर्म जगह पर ना रखें, इससे उनकी त्वचा पर रैशेज और घमौरी हो सकती है। ज्यादा गर्मी लगने की वजह से बच्चे चिड़चिड़ा भी सकते हैं। इसके साथ ही बच्चों को दोपहर के समय घर से निकालने से बचे क्योंकि बस बाहर की धूप बच्चों की स्किन के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।
4. डायपर ज्यादा समय तक न पहनाए
आजकल ज्यादातर पैरेंट्स अपने बच्चो को डायपर पहनना ही पसंद करते है। लेकिन गर्मियों के सीजन में बच्चे को ज्यादा देर तक डायपर ना पहनाए। ऐसे में उनके स्किन पर पसीने की वजह से रैशेज आ सकते है, जिससे अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। इसीलिए जितना काम हो सके उतने काम समय उन्हें डायपर पहनाएं।
5.साफ सफाई का रखे ध्यान (Take care of cleanliness)
गर्मियों में बैक्टीरिया काफी जल्दी पनपते है। दरअसल छोटे बच्चे फ्लोर पर अपना ज्यादातर समय बिताते हैं। इसीलिए फ्लोर को नियमित साफ करते है। बच्चों के बेड, खिलौने, कपड़ो को भी नियमित रूप से साफ करे। बच्चो को छूने से पहले अच्छे से हाथ धोना अच्छी पैरेंटिंग की निशानी है।