Parenting Tips : भूल कर भी ना लड़ें बच्चों के सामने, जानें क्यों

पेरेंटिंग : बच्चे बहुत जल्दी सारी चीजों को आसानी से अपने दिमाग में समा लेते हैं जिस वजह से उनके सामने सारी चीजों को सोच समझकर करना चाहिए इसलिए भूल कर भी कभी उनके सामने कभी लड़ना नहीं करना चाहिए

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Stubborn Children(News18hindi)

Never Fight In Front Of Your Child (image credit : News18hindi)

Parenting Tips: बच्चे बहुत जल्दी सारी चीजों को आसानी से अपने दिमाग में समा लेते हैं जिस वजह से उनके सामने सारी चीजों को सोच समझकर करना चाहिए इसलिए भूल कर भी कभी उनके सामने कभी लड़ना नहीं करना चाहिए

भूल कर भी ना लड़े बच्चों के सामने

Advertisment

बच्चों को जो सिखाया जाता है आसानी से सीख लेते हैं क्योंकि उनकी उम्र जीवन के उसे पड़ाव में होती है जहां वह सब कुछ आसानी से याद कर लेते हैं इसीलिए भूल कर भी कभी बच्चों के सामने लड़ना नहीं चाहिए क्योंकि उसे उनमें कुछ ऐसे प्रभाव पड़ते हैं जिनके बारे में आज हमें इस आर्टिकल में बात करेंगे

इनसिक्योरिटी

 पेरेंट्स का लड़ना बच्चों के लिए उनके मन में इन सिक्योरिटी पैदा कर देता है जो उनका घर में रहने से ही सुरक्षित महसूस नहीं करता है जिससे वह हर चीज को लेकर संकोच करते हैं और अपनी फैमिली में बताने से भी डरते हैं

कम्युनिकेशन स्किल

 बच्चे बहुत ही जल्दी चीजों को अडॉप्ट कर लेते हैं इसीलिए उनके सामने लड़ने से वह उसी भाषा को लेकर अपने मन में बैठा लेते हैं और अपने डेली बातचीत के स्टाइल में भी वैसे ही बातें को प्रयोग करते हैं जैसा की लड़ाई के वक्त उनके माता-पिता लड़ने के समय 

स्ट्रेस

Advertisment

 घर में आए दिन झगड़ा देखकर बच्चों में भी बहुत सारे स्ट्रेस उत्पन्न होने लगते हैं जिस वजह से उनका किसी भी चीज में मन नहीं लगता है और ज्यादा से ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से उनकी पढ़ाई पर भी फर्क पड़ता है और उनकी डेली एक्टिविटी में भी अपने परेशानी का सामना करना पड़ता है

रिश्तो में दरार आना

 घर में एक अच्छा माहौल बनने से बच्चे अपने माता-पिता से ज्यादा जुड़े रहते हैं अगर कहीं माता-पिता ज्यादा की लड़ाई पर ध्यान देंगे तो बच्चे और पेरेंट्स के रिश्तो में दरार आ जाती है जिससे वह कभी भी अपने पेरेंट्स पर ट्रस्ट नहीं कर पाते हैं और उनका कोई भी बात बताने से पहले बहुत बार संकोच करते हैं और बातें छुपाने शुरू कर देते हैं

किसी की रिस्पेक्ट ना करना

बच्चे जो भी चीज घर पर देखते हैं इस चीज को बाहर भी लागू करते हैं अगर वह देखेंगे कि उनके पेरेंट्स ही किसी की रिस्पेक्ट नहीं कर रहे हैं तो वह भी बाहर जाकर किसी की रिस्पेक्ट नहीं करेंगे और यहां तक कि वह अपने घर पर भी अपने माता-पिता के रिस्पेक्ट करना बंद कर सकते हैं

parenting parenting tips