Newborn Baby Care: न्यूबोर्न बेबी का पहला कनेक्शन होती है उसकी माँ

Apurva Dubey
20 Oct 2022
Newborn Baby Care: न्यूबोर्न बेबी का पहला कनेक्शन होती है उसकी माँ

जब आप न्यू पेरेंट्स बनते हैं तो खुशियों के साथ-साथ जिम्मेदारी भी दस्तक देती है। ऐसे में घबराएं नहीं और अपने पेरेंट्स बनने के सफर को फूल तैयारी के साथ फेस करें। आज हम आपके न्यूबोर्न बेबी का पहला कनेक्शन होती है उसकी माँ साथ शेयर करेंगे कुछ न्यूबोर्न बेबी केयर टिप्स:

Newborn Baby Care: 

1. ब्रेस्टफीडिंग है जरुरी 

एक नयी माँ के लिए यह काफी चुनिटी भरा टास्क होता है। जब बात आती है ब्रेस्टफीडिंग की तो माँ को चाहिए कि वह अपने बच्चे को छोटे-छोटे अंतराल पर दूध पिलाती रहे। इससे बच्चा भूखा नहीं रहेगा और बेवजह रोयेगा भी नहीं। इसके अलावा माँ का दूध पीने से बच्चे और माँ के बीच का बांड वह सम्बन्ध और भी ज्यादा मजबूत होगा। 

2. बेड टाइम रूटीन सेट करें 

चूँकि किसी भी न्यूबोर्न बेबी के लिए माँ के पेट से बाहर का यह पहला एक्सपीरियंस होता है तो बच्चे को आस-पास की चीज़ें का खास ख्याल नहीं होता। इस वजह से न्यूबोर्न बेबी का स्लीपिंग रूटीन खराब हो सकता है। हमे ऐसा होने से रोकना है। इसीलिए माँ को चाहिए कि वह अपने बच्चे को सही समय पर दूध पीला कर सुलाए ताकि उसे टाइम से सोने की आदत लग जाये। 

3. सावधानी से नहलाएं 

न्यूबोर्न बेबी को हर इन्फेक्शन और बीमारी फ़ैलाने वाली गंदगी से दूर रखना पेरेंट्स की जिम्मेदारी होती है। अगर आप बच्चे को हॉस्पिटल लेकर जाती है और धूल-मिटटी के कारण बच्चे के कपडे गंदे हो जाते हैं तो ऐसे में बच्चे को नहलाना चाहिए। न्यूबोर्न बेबी को नहलाते वक़्त एक्स्ट्रा सावधानी रखना भी बहुत जरुरी है। 

4. माँ और बच्चे की बॉन्डिंग है जरुरी 

बच्चे के साथ अलग से टाइम स्पेंड करें। कोशिश करें कि आप और आपके बच्चे के बीच एक अनोखा सम्बन्ध स्थापित हो या बने। जब माँ अपने बच्चे को दूध पिलाती है तो उनके बीच एक अजीब से कनेक्शन बन जाता है। शायद इसी कारण माँ और बच्चे का रिश्ता अटूट है। 

अगला आर्टिकल