Parenting Tips For Single Mom: सिंगल मॉम के लिए पेरेंटिंग टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

सिंगल मदर होना अपने आप में कई चैलेंजेस साथ लेकर आता है। लेकिन एक बेहतरीन सिंगल मॉम बनने के लिए आपको खुद पर विश्वास होना बहुत जरुरी है। बच्चे को अकेले पलना आसान नहीं होता, खासकर के जब आपका तलाक हो रहा हो तब आप पूरी तरह से कमजोर महसूस करते हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसे पेरेंटिंग टिप्स का पता होना चाहिए जो आपको एक सिंगल मॉम की भूमिका में उभार सकें।  

Parenting Tips For Single Mom: सिंगल मॉम के लिए कुछ पेरेंटिंग टिप्स 

1. बच्चों के लिए कुछ नियम और सीमाएं निर्धारित करें 

Advertisment

जब माँ-बाप दोनों बच्चों की परवरिश करते हैं तो बेशक वह बेहतरीन दौर होता है लेकिन सिंगल पैरेंट होना भी पर्सनल चॉइस है। चूँकि अब आप एक सिंगल मॉम हैं तो आपको अकेले ही सब कुछ संभालना है। इसीलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने बच्चों के लिए कुछ बेसिक सीमाएं और कुछ नियमों को कायम करें। ताकि आपके बच्चे को एक बेहतरीन परवरिश मिल सके। 

2. उनकी लाइफ में अपने रोल को समझाएं 

इतना याद रखें कि अब आप ही अपने बच्चे के माता और पिता दोनों की ज़िम्मेदारी  निभाने वाली हैं। बतौर सिंगल मॉम आपकी ज़िम्मेदारियाँ पहले से काफी बढ़ चुकी हैं इसीलिए आपको अपने बच्चे की लाइफ में अपने जगह बनानी पड़ेगी।   

3. फैमिली टाइम करें फिक्स 

आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में इंसान के पास खुद के लिए समय नहीं रहता तो ऐसे में फैमिली के लिए टाइम निकलाना तो बड़ी बात है। लेकिन एक बात सिंगल पेरेंटिंग का है, तो एक बात जान लें कि आप अपने बच्चे और अपने लिए समय निकालें। साथ बैठे और पूरे दिन के बातों को शेयर करें। ऐसा करने से बच्चे और माँ का रिश्ता मजबूत होता है।  

4. अच्छे व्यवहार के लिए दे सरप्राइज गिफ्ट्स 

Advertisment

नियम और सीमाएं तो आपने बना दी, लेकिन कभी ऐसा न हो कि आपका बच्चा आपके साथ किसी बंधन को महसूस करने लगे। ये बंधन आपके बच्चे को आपसे दूर कर सकता है। इसीलिए अपने बच्चे के साथ एक स्पेशल कनेक्शन डेवेलोप करें। हो सके तो छोटी छोटी जीत पर अपने बेबी को रिवॉर्ड दे उसे सरप्राईज़ भी दें।