Parents should not do these 5 things in front of children: बच्चा एक कोरा कागज होता है उसे जैसा ढालोगे वैसा ही ढल जाएगा बचपन से बच्चे को एक सही परवरिश देना हर पेरेंट्स के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि अच्छी परवरिश ही है जो बच्चे को आगे जाकर सफल बनाती है, बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए माता-पिता उसके खान-पान और उसकी लाइफ स्टाइल पर बहुत ध्यान देते हैं तो वहीं भविष्य के लिए उसे आत्मनिर्भर भी बनाते हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसी बातें माता-पिता बच्चों के सामने कर देते हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए आज हम इस आर्टिकल में इसी बारे में बात करेंगे कि बच्चों के सामने कौन सी बातें नहीं करनी चाहिए।
पेरेंट्स को बच्चों के सामने ये 5 बातें नहीं करनी चाहिए
1. दूसरे बच्चों से कंपेयर ना करें
अपने बच्चों को कभी किसी दूसरे के बच्चे से कंपेयर नहीं करना चाहिए अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को कहते हैं कि देखिए उनका बेटा इतना काबिल है तुम नहीं हो उनकी बेटी ऐसा करती है तुम नहीं करती यह सब बातें बच्चों से नहीं करनी चाहिए इससे बच्चों के दिल पर और उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ सकता है।
2. बच्चों के सामने बड़ों की बातें न करें
कई बार हम बच्चों के सामने बड़ों की बातें आपस में करने लगते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए बच्चें बड़ों की बातों को सुनते हैं अगर हम कुछ गलत बातें कर रहे हैं जो बच्चों के कानों तक नहीं जानी चाहिए तो वह बच्चों के लिए ठीक नहीं होता।
3. बच्चों को अपशब्द ना कहें
अक्सर बच्चों को डांटते समय माता-पिता बच्चों को ऐसे अपशब्द बोल देते हैं जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए कभी गालियां देना मूर्ख, बदतमीज कहना बच्चों के दिमाग पर गहरा असर डाल सकते हैं इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए।
4. बच्चों के सामने पति-पत्नी आपस में झगड़ा न करें
कई बार पति-पत्नी बच्चों के सामने आपस में झगड़ा करते हैं जिसकी वजह से बच्चों की मानसिक स्थिति पर असर पड़ता है इसलिए ऐसा कभी ना करें अगर आप के बीच झगड़ा है तो उसे बच्चों के सामने प्रकट न करें।
5. बच्चों को नकार्या न कहें
बच्चों को कभी ऐसा ना करें कि तुम किसी काम की नहीं हो तुम ना कार्या हो तुमसे कुछ नहीं होगा क्योंकि इससे बच्चों के अंदर हताशा आती है और बच्चा यही सोचने लगता है कि मैं किसी काम का नहीं हूं इसलिए उसे हमेशा प्यार से समझाए।