Parents should teach these 5 habits to their children: बच्चों के पहले शिक्षक उनके पेरेंट्स होते हैं जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं, बच्चों को कुछ सामान्य सी आदतें सिखाना माता-पिता के लिए बेहद जरूरी है, बच्चा एक कोरा कागज होता है जिसे जैसा ढालो वैसा ही बन जाता है इसलिए बच्चों को बचपन से ही अच्छी आदतें सिखाएं, हर पेरेंट्स के लिए ये जरूरी है कि कि वे अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखाएं ये हैं पांच आदतें जो पेरेंट्स बच्चों को सिखा सकते हैं।
पैरेंट्स बच्चों को सिखाएं ये 5 आदतें
1. बड़ों की रिस्पेक्ट करना
बच्चों को बचपन से ही यह तालीम दे दी जानी चाहिए कि बड़ों की रिस्पेक्ट कैसे की जाती है बड़ों के साथ कैसे बात की जाती है कई बार बच्चे अपने से बड़ों पर झल्ला जाते हैं लेकिन उन्हें सिखाना चाहिए कि कब किस जगह कैसे बात की जाए
2. अपना काम खुद करना
जैसे ही बच्चे 5 साल से ज्यादा की उम्र के हो जाते हैं तब पैरेंट्स को उन्हें धीरे-धीरे खुद का काम करना सिखाना चाहिए, जैसे कि ब्रश कब करना है, खाने के बाद टेबल साफ करना, अपने जूते खुद पहनना आदि।
3. याद से होमवर्क करना
बच्चों को स्कूल शिरू होने के बाद से ही सीखना चाहिए कि खुद का होमवर्क खुद करें माता-पिता को उसके लिए दबाव या प्रेशर डालने की जरूरत ना पड़े या किसी भी तरह की शिकायत का मौका उन्हें ना मिले शुरू से ही बच्चों में ये आदत डाल देनी चाहिए ताकि वे समय से अपना होमवर्क खुद करें।
4. खुद से खाना सीखना
पांच साल के बाद बच्चों को खुद खाना खाना सीखना चाहिए कई बार पेरेंट्स खुद ही अपने बच्चों को हाथ से खाना खिलाते हैं लेकिन यह सही नहीं है जैसे ही आपका बच्चा बड़ा होने लगता है उसे खुद से खाना खाना सिखाना चाहिए।
5. मोबाइल कम देखने देना
आज के समय में मोबाइल बच्चों के लिए एक गैजेट बनकर रह गए हैं, कई बार पेरेंट्स बच्चों को मोबाइल फोन पकड़ा देते हैं ताकि बच्चे मस्ती न करें जितना हो सके बच्चों को कम से कम फोन इस्तेमाल करने दें।