Advertisment

Parenting Tips: 4 से 5 साल के बच्चे को सिखाएं ये 5 काम

बच्चे जब पैदा होता है तब सिर्फ रोना सीख कर आता है धीरे-धीरे प्रकृति और लोगों के संपर्क में आते ही समय के साथ हंसना बोलना चलना सारी चीज़ सीखने लगता है जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है बच्चा नई चीज़ सीखने लगता है।

author-image
Divya Sharma
New Update
Parenting tips

Image gallery

Teach these 5 things to a 4 to 5 year old child: बच्चा जब पैदा होता है तब सिर्फ रोना सीख कर आता है धीरे-धीरे प्रकृति और लोगों के संपर्क में आते ही समय के साथ हंसना, बोलना, चलना सारी चीज़ सीखने लगता है जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है बच्चा नई चीज़ सीखने लगता है, लेकिन बच्चे को क्या सीखना है क्या नहीं सीखना यह माता-पिता की जिम्मेदारी है, क्योंकि बच्चा एक कोरा कागज होता है उसे जिस रूप में ढालोगे वह उसी रूप में ढल जाएगा जैसी शिक्षा उसे दोगे वैसा ही शिक्षित हो जाएगा सबसे ज्यादा कठिन काम बच्चों को चार से पांच साल की उम्र में उसे शिक्षित करना है, यही वह उम्र है जहां पढ़ाई शुरू होती है और बच्चा बोलना चलना ढंग से सीखने लगता है तो धीरे-धीरे माता-पिता उसे हर छोटी-छोटी चीज सीखाने लगते हैं ऐसे में इस उम्र के बच्चों को क्या सीखाना जरूरी हैं आज हम इसी विषय पर बात करेंगे।

Advertisment

4 से 5 साल के बच्चे को सिखाएं ये 5 काम

1. शिक्षा 

जैसी बच्चा 4 से 5 साल की उम्र में प्रवेश करता है माता-पिता उसे स्कूल में डालने की योजना बनाने लगते हैं सबसे पहली प्राथमिकता बच्चों को शिक्षा के लिए तैयार करना है इसलिए बच्चों को शिक्षा का महत्व बताए।

Advertisment

 2. माता-पिता के फोन नंबर याद कराना 

इस उम्र के बच्चे जैसे ही थोड़ा ठीक-ठाक बोलना शुरू करने लगते हैं भले ही तोतली भाषा में बोले पर बोलना सीख जाते हैं बच्चे चंचल होते हैं जो कहीं भी जाने के लिए भागते हैं, ऐसे में बच्चा खो ना जाए इसके लिए उसे अपने माता-पिता का नंबर हमेशा याद करवाना और अगर कहीं किसी जगह पर बच्चा माता-पिता से बिछड़ जाता है तो किसी व्यक्ति के फोन से पापा को कॉल करने के लिये बोले ये बातें बच्चों को सिखाएं।

3. सॉरी बोलना सिखाएं 

Advertisment

बच्चों को सबसे पहले सॉरी बोलना सिखाए अगर उनकी गलती है तो गलती पर माफी मांगना सीखा सकते हैं, ऐसे छोटी-छोटी बातों से बच्चों को सही गलत की समझ पैदा होती है।

4. बच्चों को बड़ों का आदर करना सिखाएं 

यही उम्र है जहां से बच्चों को बड़ों का आदर करना सीखना बड़ों की रिस्पेक्ट करना सीखना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि इसी उम्र में बच्चे पेरेंट्स को ऑब्जर्व करते हैं।

Advertisment

 5. दोस्ती करना सिखाए 

इसी उम्र में बच्चे स्कूल जाना शुरु करता है तो बच्चे को सिखाएं की अपने स्कूल में अपने सह पार्टियों से दोस्ती करें किसी से झगड़ा ना करें और सबसे अच्छा व्यवहार करें।

child care parenting Parenting Methods Kids Behavior
Advertisment