यह छोटे जेस्चर करेंगे पेरेंट्स को बहुत हैप्पी

पेरेंटिंग : पैरेंट्स की अपने बच्चों से कोई चाह नहीं होती है, उनके लिए हमारे छोटे जेस्चर ही काफी होते हैं पर बहुत बार हम उन चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे एसे जेस्चर जो आपके पैरेंट्स को खुश करेंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Parents (freepik).png

(image credit - Freepik)

TheseSmallGesture Will Make Your Parents Happy: जब भी हम अपने पेरेंट्स से कुछ गिफ्ट के लिए पूछते है तब वह अपनी ख्वाहिश कभी नहीं बताते क्योंकि उनके लिए हमारी खुशी में ही उनकी खुशी है, पर कुछ चीज ऐसी होती है जो उनके लिए गिफ्ट से भी ज्यादा स्पेशल होती है पर हम इन चीजों की तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं क्योंकि आजकल मैटेरियलिस्टिक चीजों की तरफ ज्यादा लोगों का ध्यान जाता है इसलिए गिफ्ट में भी लोग उसी को प्रेफर करते हैं पर आज हम आपको बताएंगे ऐसे जेस्चर जो आपके पैरेंट्स को बहुत खुश कर सकते हैं और गिफ्ट से भी ज्यादा मायने रखते हैं 

यह छोटे जेस्चर करेंगे पेरेंट्स को बहुत हैप्पी

क्वालिटी टाइम स्पेंड करना

Advertisment

आजकल के बिजी शेड्यूल में जहां कोई भी एक दूसरे के लिए टाइम नहीं निकाल पाता है वही यह कोशिश करना कि आप अपने पेरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाए जिसमें आप उनसे बातें करें, वॉक पर जाएं, खाना बनाने में हेल्प करें जिससे आप उन्हें उनकी वैल्यू शो कर पाए और उनको एक प्रायोरिटी दे जिसमें वह खुद को बहुत लकी फील करें उनके लिए क्वालिटी टाइम सबसे स्पेशल गिफ्ट होता है इसलिए उनके लिए समय जरूर निकाले जो आपके साथ समय बिताना चाहते हैं

हेल्प करना

अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर जरूर कोशिश करें कि आप अपने पेरेंट्स की कामों में हेल्प कर पाए क्योंकि पेरेंट्स के लिए उनके कामों में हाथ बँटाना ही बहुत स्पेशल होता है, यहां हेल्प का मतलब कोई भारी भरकम काम नहीं है, यदि हम उसे समय उनके पास भी होते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है और यही बात समझाना बहुत जरूरी है की पेरेंट्स कभी नहीं चाहेंगे कि हम कोई मुश्किल काम करें पर ऐसा काम करें जिससे सबको खुशी मिले

ग्रैटिट्यूड एक्सप्रेस करना

हमारे पेरेंट्स बचपन से लेकर बड़े होने तक बहुत कुछ करते हैं पर उनके लिए ग्रैटिट्यूड कभी हम एक्सप्रेस नहीं कर पाते, बहुत से मन में यह भी लगता है कि अपनों को ग्रैटिट्यूड एक्सप्रेस नहीं करते पर यदि हमारे उस फीलिंग से किसी को स्पेशल फील होता है तो जरूर करना चाहिए, किसी इंसान को अप्रिशिएट करना उनके लिए बहुत ज्यादा महत्व रखता है

उनकी बातें सुना

Advertisment

पैरेंट्स कभी भी कुछ बोलते हैं तो हमें उसे चीज को ध्यान से सुनना चाहिए, उनकी बातों को ध्यान से ना सुना उनको बहुत बार हर्ट कर सकता है बहुत बार ऐसा होता है कि हम फोन और काम के बीच में इतना बिजी हो जाते हैं जिससे हम उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं दे पाते जिस वजह से उनको हर्ट होता है, इसलिए समय निकाल कर उनसे जरूर बात करें और उनकी बातों को ध्यान से सुनें

Gesture