Advertisment

Parenting Tips: मां-बेटी के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं ये चीजें

पेरेंटिंग: हर मां अपनी बेटी के लिए वह मजबूत स्तंभ होती है, जो हर हालत में उनके पीछे खड़ी होती है। ऐसी कई चीजें हैं, जो मां व बेटी के रिश्ते को सबसे खास बनाती हैं।

author-image
Ruma Singh
New Update
Mother-Daughter Relation.

( Credit Image: Freepik)

These Things Make The Mother-Daughter Relationship Strong: मां-बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। जो मां-बेटी के बीच गहरे रिश्ते को दर्शाता है। बेटी के लिए एक मां सिर्फ मां ही नहीं होती बल्कि वह उनकी सबसे खास सहेली भी होती है। जिसमें प्यार व तकरार सब शामिल होता है। एक बेटी के जीवन में मां की भूमिका सबसे सर्वोपरि होती है, क्योंकि बेटियों को मजबूत बनाने में मां की परवरिश काफी मायने रखती है। जो उन्हें घर से लेकर जीवन में आए हर कठिन हालातों से लड़ने में मदद करती है। हर मां अपनी बेटी के लिए वह मजबूत स्तंभ होती है, जो हर हालत में उनके पीछे खड़ी होती है। ऐसी कई चीजें हैं, जो मां व बेटी के रिश्ते को सबसे खास बनाते हैं।

Advertisment

मां-बेटी के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं ये चीजें 

1. हर स्थिति में साथ देना

हर मां अपनी बेटी की सबसे करीब होती है। जिस कारण उन्हें अपनी बेटी से जुड़ी हर बात पता होनी चाहिए। इसके लिए आप उनके हर स्थिति में साथ देने की कोशिश करें। खुद को उस जगह रख कर सोचें, ताकि आप अपनी बेटी की बातों को समझ पाएंगे। ऐसे में आप एक मां के साथ-साथ सहेली के तौर पर भी अपनी बेटी की बातों को समझें और उनके हर हालात में उनका साथ दें।

Advertisment

2. वक्त बिताना

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए वक्त देना जरूरी होता है। ऐसे में हर मां व बेटी को समय निकालकर एक दूसरे के साथ संवाद करनी चाहिए। जिससे रिश्ते में गहरेपन भाव का समावेश हो पाएगा। इसके लिए आप दोनों अपने बिजी शेड्यूल से हफ्ते में एक दिन एक-दूसरे के लिए निकाले, ताकि रिश्ते को मजबूत बनाना आसान हो पाएं।

3. बेटी के नजरिए से देखना

Advertisment

जमाने के साथ सोच में बदलाव की भी जरूरत होती है, इसलिए हर मां को अपने नजरिए को बदलने की आवश्यकता होती है। ताकि आप अपनी बेटी के नजरिया को समझ सकें और उनकी सोच को अहमियत देते हुए अपनी बात को पॉजिटिव तरीके से रखें। ऐसा करने से रिश्ते में मजबूती भी आती है।  

4. बेटी को आजादी देना

आप एक मां होने के नाते अपनी बेटी को उनकी मर्जी से जीने की आजादी दें और अपने दिए हुए संस्कार पर भरोसा रखें। साथ ही सही-गलत का फर्क बताते हुए उनके हर कदम पर साथ देने की कोशिश करें। ताकि वो भी अपने नजरिए से दुनिया को देखें और समझें। 

Advertisment

5. फैसलों का सम्मान करना

आज भी हमारे समाज में महिलाओं के फैसलों को दरकिनार किया जाता है, इसलिए आप जितना हो सके उतना उनके फैसलों को सम्मान करते हुए उन्हें जीवन की सीख पढ़ाएं। उन्हें सही और गलत का फर्क समझाएं, ताकि इस जरिए वो सही निर्णय ले पाएं।

Mother-Daughter relation mother-daughter मां बेटी के रिश्ते Mother Daughter Bond Mother-Daughter Relationship
Advertisment