Parenting: बच्चों को कम उम्र से ही सिखाएँ यह चीजें

पेरेंट्स अपने बच्चे को कई नई चीजें सिखाना पसंद करते है। हर पेरेंट्स चाहते है की उनका बच्चा एक अच्छा इंसान बने। पेरेंट्स को अपने बच्चों को कम उम्र से ही कुछ ऐसी चीजें सिखानी चाहिए जो उनके बच्चे को एक अच्छा इंसान बनने मे मदद करे।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Things To Teach Your Child From An Early Age

Things To Teach Your Child From An Early Age (Image Credit: Pinterest)

Parenting: पेरेंट्स अपने बच्चे को कई नई चीजें सिखाना पसंद करते है। हर पेरेंट्स चाहते है की उनका बच्चा एक अच्छा इंसान बने। पेरेंट्स को अपने बच्चों को कम उम्र से ही कुछ ऐसी चीजें सिखानी चाहिए जो उनके बच्चे को एक अच्छा इंसान बनने मे मदद करे। 

बच्चों को कम उम्र से ही सिखाएँ यह चीजें 

1. Communication 

Advertisment

ज़िंदगी मे आप कुछ भी कर रहे हो यह काफी जरूरी है की आप बातचीत मे काफी अच्छे रहे और कॉन्फिडेंस से अपने बातों को बताए। अगर आप अच्छे से बातचीत कर पाते है तो ज़िंदगी मे यह काफी काम आता है चाहे वह किसी पर्सनल ज़िंदगी मे हो या किसी प्रोफेशनल ज़िंदगी मे हो। आप बातों से लोगों का दिल जीत सकते है, इससे नए दोस्त भी बनाने मे आसानी होती है वही कंपनी मे आपके सब के साथ संबंध भी अच्छे रहते है। यह स्किल्स आपको अचानक नहीं आती है बल्कि बचपन से इसको सीखना जरूरी है इसलिए यह जरूरी है की आप अपने बच्चों को कम उम्र से ही यह स्किल्स सिखाएँ। 

2. Respect 

एक इंसान क्या काम करता है या कितना कमाता है ये मायने नहीं रखता जब तक उसका व्यवहार अच्छा न हो। आप कितने भी बड़े हो जाओ यह काफी जरूरी है की आप सबके साथ अच्छे से और सम्मान के साथ बात करे। अपने बड़ों से ऊंचे आवाज मे बदतमीजी से ना बात कर के उनको सम्मान दे। आपने देखा होगा कई ऐसे बड़े नाम है कोई सेलिब्रिटी या कोई स्पोर्ट्सपर्सन जो काफी ऊपर पहुँच गए है लेकिन फिर भी अपने बड़ों की रीस्पेक्ट करना नहीं भूले है। आपके व्यवहार से ही लोग आपके बारे मे जानेंगे इसलिए जरूरी है की आप अपने बच्चे को कम उम्र मे ही रीस्पेक्ट देना सिखाएँ। 

3. Basic Cooking 

ज़िंदगी मे सबसे जरूरी है खाना जिससे आपको ताकत मिलती है और कई न्यूट्रीयनट्स भी मिलते है जो आपके शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है। और इसके लिए खाना बनाना भी आना चाहिए जिससे कल को अगर जरूरत पड़े तो आप भूके न रहे और खुद खाना बना के खा सके। इसलिए यह काफी जरूरी है की आप अपने बच्चे को छोटे से ही खाना बनाना सिखाएँ चाहे वह आपका बेटा हो या बेटी, खाना बनाना सीखना सबको जरूरी होता है। 

4. Basic Hygiene 

Advertisment

यह सबसे महत्वपूर्ण होता है की आप अपने बच्चे को छोटे से साफ सफाई के बारे मे सिखाएँ। यह न केवल अपने आप को साफ रखने के लिए है बल्कि कई तरह के बीमारियों से दूर रहने के लिए भी जरूरी है। हर व्यक्ति को अपने हाइजीन पर ध्यान रखना चाहिए। 

5. Cleaning 

आप अपने बच्चों को कम उम्र से ही साफ साई करना सिखाएँ और यह न केवल घर को साफ रखने के लिए बल्कि हमारे पृथ्वी को साफ रखने के लिए भी जरूरी है। यह काफी जरूरी है की हम अपने घर को साफ रखने के साथ साथ बाहर भी गंदगी न फैलाएँ। 

parenting