Advertisment

Make Your Kids Active: जानिये अपने बच्चे को एक्टिव बनाने के तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

अपने बच्चे के फ्यूचर को सेट करने की ज़िम्मेदारी दोनों माता-पिता की होती है। तो जानते है कुछ तरीके जिनसे माता-पिता अपने बच्चों को एक्टिव बना सकते हैं।

Advertisment

फिजिकल एक्टिविटीज़ बहुत ज़रूरी

अपने बच्चों को आजकल फिजिकली एक्टिव रखना माता -पिता के लिए बहुत मुश्किल हो गया है । आजकल टेक्नोलॉजी के इतने मॉडर्न समय में बच्चे हर समय फ़ोन और गैजेट्स से ही चिपके रहते है। फ़ोन से हटकर बच्चे जब तक फील्ड गेम्स नहीं खेलते तब तक वो ज़्यादा एक्टिव नहीं बनते ।

हेअल्थी डाइट लेना

Advertisment

आजकल बच्चे जंक फ़ूड खाना हद से ज़्यादा पसंद करते है । स्विग्गी और जोमाटो जैसे ऍप्स ने इजी आर्डर अवेलेबिलिटी करवाकर आसानी से जंक फ़ूड अवेलेबल करवा दिया है जिसे बच्चे बहुत शौंक से खाते हैं । बच्चे जंक फ़ूड खाने के लिए हेल्दी डाइट को भूल जाते हैं । हेअल्थी डाइट लेना बच्चे के मानसिक और शारीरिक स्वस्थ्य के लिए बहुत ज़रूरी है ।

पढ़ाई और रेस्ट को बराबर टाइम दे

एक बच्चे क फ्यूचर के लिए जितनी पढ़ाई ज़रूरी होती है उतना ही रेस्ट और रिक्रिएशन भी । पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को बहुत सारा रेस्ट और हॉबी टाइम भी चाहिए होता है । रिक्रिएशन के लिए बच्चों को हॉबी क्लास या फिर किसी और एक्टिविटी में एक्टीवेली पार्टिसिपेट करना चाहिए ।

Advertisment

सुडोकु और पज़ल्स करेंगी माइंड शार्प

बच्चे के माइंड को शार्प करने के लिए माइंड सॉल्विंग पज़ल्स सॉल्व करना बहुत ज़रूरी है । माइंड पज़ल्स सॉल्व करने से बच्चे का माइंड शार्प और एक्टिव बनता है । माइंड को शार्प करने के लिए बच्चे का पज़ल्स खेलना बहुत ज़रूरी है ।

टी वी पर न्यूज़ और डिस्कवरी चैनल दिखाएं

Advertisment

डिस्कवरी चैनल और न्यूज़ देखने से बच्चे की नॉलेज बढ़ती है । बच्चा जितनी नॉलेज लेता है उतना ही एक्टिव और इंटेलीजेंट बनता है । बच्चे के आल ओवर डेवलपमेंट में उसकी नॉलेज बहुत बड़ा रोलनिभाती है ।

parenting
Advertisment