Advertisment

आत्मरक्षा के तरीके जो हर महिला को पता होने चाहिए

जीवन में समस्याएं कभी भी आ सकती हैं, पर उन सभी समस्याओं का सामने हमें बहुत बार खुद करना पड़ता है इसलिए सेल्फ डिफेंस के बारे में जानना बहुत जरूरी है जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Women Safety(LiveChennai)

Every Women Should Know These Self Defence Tricks (image credit : live channel)

Every Women Should Know These Self Defence Tricks : सेल्फ डिफेंस केवल आज के समय में नहीं, बहुत पहले से ही महिलाओं को सिखाना बहुत जरूरी है और आने वाले समय में भी यह कभी भी काम आ सकता है क्योंकि कौन, कब, कहां सुरक्षित है और नहीं इसका पता कभी नहीं चल पाता और यह एक बहुत महत्वपूर्ण विषय भी है क्योंकि खुद की सुरक्षा खुद के हाथों में होती है, इसलिए दूसरों पर निर्भर होने से पहले खुद कुछ ऐसा कार्य करें जिससे आप खुद को भी सुरक्षित रखने में सक्षम हो पाए इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे महिलाओं के लिए ऐसे तरीके जो उनकी आत्मरक्षा करने में उनकी सहायता करते हैं।

Advertisment

आत्मरक्षा के तरीके जो हर महिला को पता होने चाहिए

पेपर स्प्रे

पेपर स्प्रे अचानक आने वाली समस्याओं को टालने में बहुत मदद करता है, यह बुरे लोगों को आपसे दूर रखता है आप इसका इस्तेमाल अचानक से उनकी आंखों और चेहरे पर कर सकते हैं जिस वजह से उनके चेहरे पर जलन होने लगती है और वह कुछ गलत करने से पहले ही रुक जाते हैं इसलिए पेपर स्प्रे को अपने बैग में रखना बहुत जरूरी है और पेपर से को इस्तेमाल करते वक्त मन में किसी भी तरह का संकोच न रखें कॉन्फिडेंट के साथ उसे इस्तेमाल करें, जिससे आप अपनी रक्षा खुद कर सके।

Advertisment

इमरजेंसी नंबर 

यदि आप पहली बार अकेले किसी जगह पर ट्रेवल कर रहे हैं अपने फोन में इमरजेंसी नंबर और स्पीड डायल का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, जिससे समस्या के समय आप तुरंत ही कहीं कॉल लगा पाए और उसे समस्याएं से निकाल पाए, रात के समय ट्रैवल करते वक्त एक पावर बैंक भी रखना बहुत जरूरी है वरना फोन के स्विच ऑफ होने की समस्या भी आ सकती है।

अवेयरनेस

Advertisment

खुद के अंदर किसी भी समस्याओं को पहले ही जानने की अनुभूति होना बहुत जरूरी है, जिससे अगर आपको किसी भी इंसान से कोई परेशानी लगे तो आप पहले ही सचेत हो जाए, क्योंकि प्रिवेंशन और अवेयरनेस ही आपको किसी भी आने वाली समस्या से पहले ही बचा सकता हैं, इसलिए खुद पर और अपने इंस्टिंक्ट भरोसा रखें।

सेल्फ डिफेंस टूल

मुसीबत के समय सेल्फ डिफेंस टूल आपकी बहुत कम आने वाली चीज है, इसमें बहुत सी ऐसी चीज हैं जो आपको नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को आपसे दूर कर सकता है, आप बस अपने कॉन्फिडेंट के साथ इसको इस्तेमाल करें, जिस वजह से आप अपनी पूरी तरह से रक्षा कर पाएंगे।

Advertisment